मोहर्रम का जुलूस सकुशल संपन्न होने पर इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी ने पुलिस, जिला प्रशासन व नगर निगम सभी का किया धन्यवाद
बैठक के दौरान बनाई गई रणनीति आई काम, जुलूस सकुशल हुआ संपन्न -अब्दुल्लाह (अध्यक्ष)
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर जिला प्रशासन के लिए जहां मोहर्रम का जुलूस सकुशल संपन्न करना चुनौती था वही इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी ने इसे एक चैलेंज के रूप में लिया और लगातार मुतवल्लीओ के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित करके समस्या का समाधान कराया गया । जुलूस के निकलने का समय को लेकर लंबे समय से विवाद होता था उसे विवाद को पहली बार इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी में जिला प्रशासन के सहयोग से वर्षों के विवाद को समाप्त करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अध्यक्ष अब्दुल्ला ने कहा कि मोहर्रम के त्योहार से पहले लगातार हम लोगों ने जनपद भर के सभी मुतवल्लीओ से संपर्क स्थापित करके उनकी छोटी बड़ी समस्याओं को लिखित रूप से लेकर अधिकारियों तक पहुंचाया गया और अधिकारियों ने भी उस समस्या को गंभीरता से लिया, यही वजह रही कि जनपद में मोहर्रम के जुलूस के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं घटित हुई, छोटी-मोटी समस्याएं बिल्कुल आई लेकिन उसे प्रशासन के सहयोग से हल कराया गया। रेलवे स्टेशन के पास नवी के दिन ताजिया सकुशल संपन्न कराया गया पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में कमेटी के लोगों ने वहां पर ताजियादारी कराई गई। जनपद के परतावल भटहट के लगभग 10 जुलूस को भी प्रशासन के सहयोग से सकुशल संपन्न कराया गया इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी का फार्मूला अन्य जनपदों में भी काम आया, वहां के लोगों से रफ्ताक़ायम(बातचीत) करके जुलूस को सकुशल संपन्न कराया गया । जिसमें महाराजगंज जनपद के 6 जुलूस ऐसे थे जहां पर कुछ विवाद था उसे प्रशासन से समन्वय बनाकर उस समस्या का हल कराया गया। समय से जुलूस निकालने और सम्पन्न कराने होने के लिए सभी मुतवल्लीओ को अवगत कराया गया था कि सरकार द्वारा जो गाइडलाइंस जारी किया गया था उसका सभी को पालन करना है जिसका सभी मुतवल्लीओ ने पालन किया। इसके लिए कमेटी सभी मुतवल्ली हजरात का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने हमारी बात को माना, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन ,नगर निगम, बिजली विभाग, यातायात विभाग, समाजसेवी संभ्रांत नागरिकों का भरपूर सहयोग मिला। जिसकी वजह से जुलूस सकुशल संपन्न हुआ।
प्रिंट ,इलेक्ट्रानिक मीडिया और सोशल मीडिया का भी हम तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने हमारी बातों को जिला प्रशासन तक पहुंचने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुख्य रूप से एसएसपी राजकरन नैय्यर, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ,एसपी सिटी अभिनव त्यागी क्षेत्राधिकारी ओमकार दत्त तिवारी कोतवाली थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह तिवारीपुर थाना प्रभारी गौरव वर्मा राजघाट थाना प्रभारी सदानंद सिन्हा, गोरखनाथ थाना प्रभारी शशि भूषण राय एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट उत्कर्ष श्रीवास्तव आदि का विशेष सहयोग रहा।
जुलूस को सकुशल संपन्न कराने में कमेटी के कन्वीनर हाजी कलीम फरजंद,सरपरस्त खैरुल बशर ,पार्षद साहब अंसारी ,पार्षद उज्जैर अहमद, कोषाध्यक्ष शकील अहमद, नबीउल्लाह अंसारी, आबिद अली ,मंसूर आलम, मिसबाहुद्दीन ,रजी अहमद, हाफिज बदरुद्दीन, इरफान घोषी,अशरफ अली, मकसूद, इजराईल, आजम ,सईदुल्लाह ,नूर मोहम्मद, पार्षद बरकत अली, मोहसिन अली, शहादत अली, नूर मोहम्मद,हाफिज हददिस ,नबी भाई, साजिद चौधरी, वकील अहमद, मिनहाज सिद्दीकी, शान मोहम्मद आदि लोगो का विशेष योगदान रहा।