Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

भगत जी इंटरनेशनल स्कूल में वन महोत्सव सप्ताह एवं राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर विशेष आयोजन

 हम भारती न्यूज़ 

मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह 

संभल से खास खबर 


भगत जी इंटरनेशनल स्कूल में वन महोत्सव सप्ताह एवं राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर विशेष आयोजन




भगत जी इंटरनेशनल स्कूल, सम्भल में 1 जुलाई से 7 जुलाई तक "वन महोत्सव सप्ताह" का भव्य आयोजन किया गया। इस वर्ष सम्भल वन विभाग के सौजन्य से यह आयोजन "एक पेड़ माँ के नाम" थीम के अंतर्गत सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और समाज को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करना था। इस अवसर पर छात्रों, शिक्षकों ने मिलकर पौधे लगाए और उन्हें अपनी माताओं के नाम समर्पित किया, जिससे भावनात्मक जुड़ाव के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश पूरे समाज में प्रसारित हुआ।


कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर सम्भल के जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वन क्षेत्राधिकारी (DFO) श्रीमती प्रीति यादव विशिष्ठ अतिथि रही व उन्होंने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उनके साथ नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री राजेश शंकर राजू भी उपस्थित रहे। सम्भल वन विभाग के संयुक्त प्रभागीय वनाधिकारी (CO) श्री प्रभात कुमार ने कार्यक्रम में भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति विभाग की प्रतिबद्धता दर्शाई। सभी अतिथियों ने वृक्षारोपण कर छात्रों को प्रकृति से जुड़ने और उसका संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया।


इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन के सदस्य – श्री सर्वेश भगतजी, श्रीमती विमलेश वाष्णेय, श्रीमती पारुल वाष्णेय, श्रीमती भावना वाष्णेय, श्रीमती प्रीति वाष्णेय, श्रीमती निधि वाष्णेय, डॉ आलोक वार्ष्णेय एवं श्री तनुज वाष्णेय – ने भी कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया। उन्होंने पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को प्रकृति से जुड़ने और हर वर्ष कम से कम एक वृक्ष लगाने की शपथ दिलाई।

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. नेहा मलय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डॉक्टर हमारे जीवन में भगवान के स्वरूप होते हैं। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ समाज के निर्माण में डॉक्टरों की भूमिका अमूल्य है। डॉ. नेहा ने साथ ही वृक्षारोपण के महत्व पर भी प्रकाश डाला और कहा कि आज जिस तेजी से पर्यावरण संकट गहराता जा रहा है, उसमें वृक्षारोपण और संरक्षण ही एकमात्र समाधान है।

वन महोत्सव के साथ-साथ 1 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस भी विद्यालय परिसर में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सम्भल जनपद के वरिष्ठ चिकित्सकों को तुलसी के पौधे भेंट कर व शाल उढाकर सम्मानित किया गया। जिन चिकित्सकों को सम्मानित किया गया उनमें डॉ. आलोक, डॉ. नितिन, डॉ. सजल, डॉ. निधि सक्सेना, डॉ. महेश बाबू, डॉ संजय वार्ष्णेय, डॉ. दिलीप, डॉ. शिखा, डॉ. भरत एवं डॉ. सरताज शामिल रहे। विद्यालय परिवार ने इन सभी डॉक्टरों के समर्पण, सेवा और मानवता के प्रति कर्तव्य को नमन करते हुए उन्हें हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त स्टाफ, छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और प्रबंधन समिति का सराहनीय सहयोग रहा। विद्यालय परिसर में लगाए गए पौधे अब छात्रों की जिम्मेदारी में हैं, जिन्हें वे नियमित रूप से जल देंगे और उनकी देखरेख करेंगे।

इस प्रकार भगत जी इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित वन महोत्सव सप्ताह एवं राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस का कार्यक्रम पर्यावरण और समाज सेवा के उत्कृष्ट समन्वय का प्रेरणादायक उदाहरण बनकर सामने आया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies