हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल (बहजोई) 1 जुलाई 2025*
आज कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया के द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ हरी झंडी दिखाकर किया गया।
शुभारंभ अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक एवं दस्तक अभियान 11 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक चलाया जाना है।
उन्होंने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के अन्तर्गत विभिन्न विभागों यथा-नगर विकास, पंचायती राज, पशुपालन विभाग, बालविकास एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग, औषधि एवं खाद्य प्रशासन इत्यादि के अन्तर्विभागीय समन्वय से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचालन किया जाना है।
उन्होंने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के अन्तर्गत दिमागी बुखार, आई0एल0आई0, क्षयरोग के लक्ष्ण युक्त व्यक्तियों, कुष्ठ रोग, फाइलेरिया, कालाजार, मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया, कुपोषित बच्चों की पहचान, दस्त रोग के लक्ष्णयुक्त बच्चों की पहचान करते हुए उन्हे ओ0आर0एस0 पैकेट एवं जिंक टैबलेट उपलब्ध कराया जायेगा। इसी के साथ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा खाद्य एवं पेय पदार्थो की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा अधोमानक खाद्य पदार्थों की बिक्री विशेष कर खुल हुए खाद्य पदार्थ जैसे- बेकार, सड़े हुए सब्जी एवं फल, असुरक्षित तरीके से तैयार किये जा रहे ताजा फलों एवं गन्ने के जूस इत्यादि पर नियंत्रण का कार्य सम्पादित किया जायेगा।
इस दौरान स्टॉप डायरिया कैंपेन भी चलाया जाएगा,जिसमें डायरिया से बचाव एवं रोकथाम के बारे में बताया जायेगा, आशाओं के द्वारा घर घर जाकर ORS एवं जिंक बांटा जाएगा।
ORS कॉर्नर भी बनाए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने संचारी रोग से संबंधित सभी आशाओं एवं ए एन एम को शपथ दिलाई।
इसके उपरांत जिलाधिकारी डॉ.राजेंद्र पैंसिया के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आवश्यक एवं मूलभूत सुविधाओं को देखते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में साफ सफाई को लेकर भी संबंधित को निर्देशित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज बिश्नोई, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजीव राठौड़, चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मनोज चौधरी, सहित समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।