थरमस पाकर खुशी से खिले चेहरे
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर जिनके कंधों पर साफ सफाई की जिम्मेदारी होती है ऐसी सफाई योद्धाओं को वार्ड नंबर 62 माया बाजार के पार्षद समद गुफरान ने इमामबाड़ा स्टेट परिसर में उन्हें थरमस की बोतल दी तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।
अपने कार्य व्यवहार को लेकर लगातार सुर्खियों में रहने वाले लोकप्रिय पार्षद समद गुफरान वार्ड की जनता को अपना परिवार, तो सफाई कर्मचारी को हाथ पैर मानते हैं। उनकी एक इशारे पर वार्ड की किसी भी कोने पर किसी भी समय पहुंचकर साफ सफाई व्यवस्था मोर्चा संभालने का काम करने वाले इन योद्धाओं को आज पार्षद समद गुफरान ने थरमस दिया तो उनके चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही थी की सच्चे मायने में उनका कोई सम्मान करता है तो वह पार्षद समद गुफरान है जो 80 वार्डों में चर्चा में रहने वाले पार्षद समद गुफरान सफाई कर्मचारियों को हर मौके पर कोई ना कोई तोहफा जरूर देते हैं आज का तोहफा कुछ खास ही रहा क्योंकि उमस भरी गर्मी में ठंडा पानी के लिए कर्मचारी परेशान ना हो इस वजह से उन्हे थरमस की बोतल सौपा गया। इस अवसर पर सुपरवाइजर विनोद तिवारी भी मौजूद रहे।