पकड़े गए शातिर चोरों के पास से चोरी की तीन बाइक बरामद
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना गोरखनाथ गोरखनाथ पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जो गोरखनाथ थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से बाइक को चुरा कर फरार हो जाते थे गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रहने वाले पीयूष मिश्रा पुत्र हरिवंश मिश्रा निवासी शास्त्रीपुरम थाना गोरखनाथ ने सूचना दिया कि घर के बाहर से अज्ञात चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल चुरा लिया है और धर्मेंन्द्र कुमार गुप्ता पुत्र श्रीराम गुप्ता ग्राम हेम छापर कोइरी टोला थाना पनियरा जिला महराजगंज ने थाने पर सूचना दिया कि वह माधवधाम मालवीय नगर में काम कर रहा था मेरी मोटर साईकिल किसी अज्ञात चोर द्वारा चुरा लिया गया गोरखनाथ थाना प्रभारी शशिभूषण राय ने तत्काल अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रामनगर चौकी प्रभारी दुर्गेश सिंह और उप निरीक्षक अनूप सिंह को चोरों को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी दोनों उप निरीक्षकों ने सीसीटीवी कैमरों की मदद ली मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और कड़ी मेहनत के बाद चार शातिर चोरों को तीन चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए चारो चोर बेहद ही शातिर किस्म के है पकड़े गए चोरों के द्वारा अलग अलग इलाको से चेन स्नेचिंग करना घरों में रेकी करके चोरी करना बाइक चुराना इनका मुख्य पेशा बन चुका था एक मुकदमा चिलुआताल थाने पर भी पकड़े गए चोरों के खिलाफ दर्ज है पुलिस को काफी दिनों से इन चोरों की तलाश थी लेकिन ये पुलिस की गिरफ्त में नही आ रहे थे। गोरखनाथ पुलिस ने सभी शातिर चोरों को मानबेला से गिरफ्तार किया है पकड़े गए चोर मानबेला में प्रधानमंत्री आवास योजना में ही चोरी की बाइक को रखे थे और बेचने की फिराक में थे। पड़के गए चोर क्रमशः शिवा चौधरी पुत्र स्व जितेन्द्र चौधरी निवासी लच्छीपुर खास थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर प्रियांशु गुप्ता पुत्र सुरेन्द्र गुप्ता निवासी शास्त्रीनगर पानी टंकी के पास थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर नितिन निषाद पुत्र हनुमान साहनी निवासी शास्त्रीनगर थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर विकास वर्मा उर्फ दुर्गेश वर्मा पुत्र गुड्डू वर्मा निवासी ग्राम रामनाथ थाना कोतवाली जिला देवरिया हाल पता मानवेला प्रधानमंत्री आवास ब्लाक नं0 9 थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया है चारो चोरों के पास से तीन चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। इस बड़ी सफलता में थाना प्रभारी गोरखनाथ शशिभूषण उपनिरीक्षक
दुर्गेश कुमार सिंह उपनिरीक्षक अनूप सिंह उपनिरीक्षक संदीप कुमार उप निरीक्षक रिपुसूदन शुक्ल उप निरीक्षक अंगद यादव
हेड कांस्टेबल विजय कुमार कॉन्स्टेबल शुभम् सिंह और कांस्टेबल अभिनन्दन यादव ने अपना अहम योगदान दिया।