आज दिनांक 14-07-2025 को नाबार्ड के 44 वें स्थापना दिवस के अवसर पर वित्तीय साक्षरता केन्द्र, क्रिसिल फाउंडेशन, किसान समिति (बी पैक्स) किसानों के बीच वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में किसानों को फसल बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना , प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,अटल पेंशन योजना, बचत खाता, री-केवाईसी, बीमा क्लेम, एटीएम उपयोग एवं साइबर फ्रॉड जैसे महत्वपूर्ण विषयों की विस्तृत जानकारी दी गई। यह जानकारी वित्तीय साक्षरता CBO श्री मोहित कुमार गौतम केन्द्र प्रबंधक बीना जी , श्री धनवीर सिंह , मनीषा देवी, निशा कुमारी द्वारा दी गई।
कार्यक्रम में श्री मुकेश यादव DGM DCB Bank Mr Naveen Yadav , bank Manager CFL team उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपस्थित किसानों को भारतीय रिजर्व बैंक की वित्तीय साक्षरता संबंधी पम्पलेट भी वितरित की गई, ताकि वे वित्तीय सुरक्षा एवं जागरूकता को और बेहतर तरीके से समझ सकें।
राजीव कुमार
फील्ड कोर्डिनेटर सहावर