हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 17 जुलाई 2025*
सैम बच्चों की ई - कवच पर फीडिंग को लेकर जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक सीएचसी पर एक वार्ड आरक्षित करते हुए पोषण पुनर्वास केंद्र को स्थापित कराया जाए। एएनएम ,आशा, आंगनबाड़ी की बैठक न कराने पर नो वर्क नो पे के आधार पर रजपुरा के बीसीपीएम का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारी को दिए गये। एएनएम तथा आशा एवं आंगनबाड़ी की बैठक को लेकर एम ओ आई सी को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बीसीपीएम तथा बीएएम, तथा बीपीएम को समय से स्वास्थ्य केन्द्र पर आने के लिए निर्देशित किया तथा डीपीएमयू के सदस्यों को लोकेशन लेने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने वीएचएसएनडी सत्र पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा वजन एवं माप मशीन लाये जाने को लेकर जानकारी प्राप्त की तथा जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में स्टेडियोमीटर, बच्चों के वजन माप मशीन नहीं हैं वहां मशीन से संतृप्त कराना सुनिश्चित करें। आशा एवं संगिनी के जनपद में रिक्त पदों को लेकर भी जानकारी प्राप्त की गयी तथा समस्त बीसीपीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि 21 जुलाई से पूर्व डेटा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। आकांक्षात्मक ब्लॉक को प्राथमिकता पर रखने के निर्देश दिए। असमोली सीएचसी के एमओआईसी को बदलने के लिए भी संबंधित को निर्देशित किया। संस्थागत प्रसव को लेकर भी जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जननी सुरक्षा योजना को लेकर भी चर्चा की तथा जेएसवाई के अन्तर्गत भुगतान को लेकर निर्देशित किया कि शीघ्र भुगतान कराना सुनिश्चित करें। जेएसवाई में कम भुगतान पर जुनावई बीएएम को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। विटामिन ए सम्पूर्ण कार्यक्रम पर भी चर्चा की। सबसे खराब कार्य करने एवं अच्छा कार्य करने वाली एएनएम तथा आशा एवं संगिनी की सूची तैयार करने को लेकर भी संबंधित को निर्देशित किया।
इसके उपरांत राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम जोकि 11 अगस्त को समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा स्कूलों में होगा उसको लेकर भी चर्चा की गयी इसके उद्देश्य तथा बचाव, उपचार, एनडीडी कवरेज तथा आईसीडीएस विभाग एवं शिक्षा विभाग तथा अन्य सहयोगी विभागों की जिम्मेदारी एवं भूमिका पर भी चर्चा की गयी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। एन.क्यू.ए.एस के अन्तर्गत ग्राम मंसूरपुर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एमओआईसी, एएनएम, ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव, को प्रशस्ति देकर जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज विश्नोई, समस्त एमओआईसी, डीपीओ आईसीडीएस महेश कुमार एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।