विंध्यवासिनी नगर कॉलोनी में शहीद रविंद्र सिंह पार्क के जीर्णोद्धार का महापौर व पूर्व पार्षद मनीष सिंह ने किया शुभारंभ
पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए एक पेड़ मां के नाम किया गया पौधारोपण
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर मायाबाजार वार्ड नंबर 62 के लोकप्रिय पार्षद समद गुफरान के नेतृत्व में आज विंध्यवासिनी नगर कॉलोनी में शहीद रविंद्र सिंह पार्क के जीर्णोद्धार का महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव व पूर्व पार्षद मनीष सिंह ने शुभारंभ किया। इस मौके पर एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण भी किया गया।
मीडिया से बात करते हुए महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि शहीद रविंद्र सिंह पार्क के जीर्णोद्धार किया गया है। यहां पर रहने वाले लोगों के लिए ओपन जिम, बच्चों के लिए झूला और पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए पौधारोपण भी किया गया है। पर्यावरण को बेहतर रखने के लिए एक वृक्ष मां के नाम अवश्य लगाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से आवाहन किया है कि अपने घर के आसपास पेड़ पौधे जरूर लगाए इसे हमें स्वच्छ व शुद्ध हवा मिलेगी और स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।
पूर्व पार्षद मनीष सिंह ने कहा कि लोकप्रिय पार्षद समद गुफरान के द्वारा आज शहीद रविंद्र सिंह पार्क का जीर्णोद्धार किया जा रहा है इसके पहले इस पार्क का नामकरण शहीद रविंद्र सिंह के नाम पर किया गया था और जीर्णोद्धार कराया गया था आज पार्षद समद गुफरान द्वारा कॉलोनी वासियों को एक सौगात के रूप में पार्क का जीर्णोद्धार कर लोगों को सौगात दे रहे है।
पार्षद समद गुफरान ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज द्वारा लगातार प्रदेश का चहुँओर विकास किया जा रहा है उन्हीं के निर्देशन पर कार्य करते हुए विंध्यवासिनी नगर कॉलोनी में शहीद रविंद्र सिंह पार्क के जीर्णोद्धार के मौके पर महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव, हमारे आदर्श मनीष सिंह जी यहां पर पहुंचे हुए हैं यह हम लोगों के लिए बड़े गर्व की बात है इस पार्क में बुजुर्गों के लिए टहलने का बेहतर व्यवस्था रहेगी। वाकिंग ट्रैक, एलईडी लाइट, ओपन जिम, झूला और ग्रीनरी का विशेष ध्यान दिया जा रहा है यह लगभग 13 से 14 लाख रुपए की लागत से तैयार हो रहा है।
इस मौके पर विंध्यवासिनी नगर कॉलोनी के समस्त संभ्रांत नागरिक व गणमान्य लोग मौजूद रहे।