Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

करोड़ो रूपये की साइबर धोखाधड़ी करके सोने के सिक्के खरीदने वाले गैंग के सरगना सहित दो अन्तर्जनपदीय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ए0 टी0 एम0 कार्ड, पासबुक, चेकबुक, मोबाइल, नगदी व अन्य सामान बरामद

 ब्रेकिंग न्यूज़ बस्ती


हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास रिपोर्ट


साइबर क्राइम थाना बस्ती व एस0 ओ0 जी0 टीम बस्ती की संयुक्त टीम द्वारा करोड़ो रूपये की साइबर धोखाधड़ी करके सोने के सिक्के खरीदने वाले गैंग के सरगना सहित दो अन्तर्जनपदीय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ए0 टी0 एम0 कार्ड, पासबुक, चेकबुक, मोबाइल, नगदी व अन्य सामान बरामद



 बस्ती थाना साइबर क्राइम आवेदक श्री प्रज्जवल गुप्ता पुत्र संजय गुप्ता निवासी पिकौरा बक्स गांधीनगर बस्ती, थाना कोतवाली जनपद बस्ती (बालक राम ज्वेलर्स)  द्वारा साइबर क्राइम पुलिस थाना बस्ती में प्रार्थना पत्र इस आशय से प्रस्तुत किया गया कि उनके साथ अज्ञात साइबर अपराधियो द्वारा सोने के सिक्के खरीद कर रुपये दो लाख छः हजार पाॅंच सौ पचास रूपया पेमेंट करने के पश्चात साइबर ठगी कर ली गयी है जिस पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. – 0033/2025  धारा- 318(4), 319(2) BNS.व 66 डी.आई.टी. एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है । 

     साइबर क्राइम थाना बस्ती टीम, एस0ओ0जी0 टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में इलेक्ट्रानिक सर्विलांस व डिजिटल फूटप्रिंट, ओपेन सोर्स इंटेलिजेंस टूल आदि की मदद से उक्त घटना में शामिल गैंग के सरगना सहित 02 साइबर अपराधियो को अमहट थाना कोतवाली बस्ती से गिरफ्तार किया गया |

बताते चलें कि अभियुक्तगण द्वारा यह कार्य योजनबद्ध तरीके से आपराधिक षडयंत्र के तहत  शामिल रहकर अपना अपना कार्य जैसे फर्जी सिम व म्यूल बैंक खातों का प्रबन्ध करना व इंटरनेट बैंकिंग का संचालन कर पैसे ट्रासफर करना , ए.टी.एम. के माध्यम से व ज्वैलरी की दुकानो पर गोल्ड की खरीदारी करके  निकासी करना आदि  किया गया है । ठगे गये पैसों को अपने कार्य अनुसार आपस में बांट लिया गया है , अभियुक्तगण काफी शातिर किस्म के चालाक व तकनीकि रूप से दक्ष  व अभ्यस्थ साइबर अपराधी है तथा साइबर अपराध करने के तौर तरीको से भली भाति परिचित है, ये लोग अपनी पहचान छिपाने व पुलिस के पहुंच से दूर रहने के उद्देश्य से फर्जी सिम कार्ड व म्यूल बैंक खातों का प्रयोग करते है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies