सोनबरसा चौकी क्षेत्र में बीते जून माह में सोनबरसा चौराहे से गल्ला ब्यापारियों के यहां से गेहूं चावल चोरी के मामले का हरपुर बुदहट पुलिस ने कर दिया खुलासा
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
थानाध्यक्ष हरपुर बुदहट मदनमोहन मिश्रा के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी सोनबरसा विजय गोंड़ ने काफी परिश्रम कर पुलिसकर्मियों के साथ विभिन्न सीसीटीवी कैमरों के मदद से चोर तक पहुचने में लगी हुई थी।
आज कुवावल पुल के पास से चोरी के आरोपी सन्दीप सिंह निवासी कसिहरा थाना चिलुवाताल को बैगनार कार के साथ गेंहू चावल के साथ पकड़ लिया और जेल भेजा
चोरी के आरोपी के ऊपर गोरखपुर जनपद के लगभग दस थानो में गम्भीर धाराओ में मुकदमा पहले से दर्ज है।
आरोपी कार से घूम -घूम कर चोरी करता था