हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती थाना हरैया दिनांक-09.06.2025 को थाना हरैया पर राम बहादुर पुत्र रामदुलारे निवासी ग्राम भिरवा थाना हर्रैया जनपद बस्ती द्वारा एक लिखित तहरीर दिया गया कि उनकी पत्नी उम्र करीब 30 वर्ष बेटे के साथ पारिवारिक रिश्तों में मतभेद होने से नाराज होकर कहीं चली गईं है, जिस पर थाना हरैया पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच/ पूछताछ के क्रम में थाना स्तर से टीमों का गठन कर दिनांक-02.07.2025 को गुमशुदा महिला को उनके सहेली के घर से सकुशल बरामद कर पति-पत्नी के मध्य उत्पन्न मन-मुटाव/ पारिवारिक मतभेद के कारणों को दूर कर एक साथ रहने की बात पर राजी कर उनके परिजन को सुपुर्द कर हंसी-ख़ुशी विदा किया गया, जिनसे मिल कर परिजन काफी खुश है एवं उनके द्वारा थाना हरैया जनपद बस्ती पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया |