Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

कांग्रेस कार्यक्रम में मारपीट की खबर कवर करने पहुंचे पत्रकार पर केस की धमकी, SI बोले- “अब मैं बताता हूं कैसे विजुअल बनता है”

 कांग्रेस कार्यक्रम में मारपीट की खबर कवर करने पहुंचे पत्रकार पर केस की धमकी, SI बोले- “अब मैं बताता हूं कैसे विजुअल बनता है”



हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर


गोरखपुर के तारामंडल स्थित सत्यम लॉन में आयोजित कांग्रेस पार्टी की जोनल समीक्षा बैठक और कार्यशाला के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच विवाद और मारपीट की घटना ने नया मोड़ ले लिया है। कार्यकर्ता पंडित सच्चिदानंद तिवारी को चोट लगने के बाद वह रामगढ़ताल थाने पर तहरीर देने पहुंचे थे।


घटना की कवरेज के लिए पत्रकार विवेक कुमार अपने सहयोगी अजीत कुमार यादव के साथ मौके पर पहुंचे थे। विवेक कुमार पुलिस परिसर में खड़ी सरकारी गाड़ी को फ्रेम में लेकर सच्चिदानंद तिवारी का बाइट रिकॉर्ड कर रहे थे, तभी थाने से SI राम सिंह बाहर आए और बिना किसी पूर्व जानकारी के पत्रकारों पर नाराज हो गए। SI ने सवाल उठाया, “बिना पूछे कैंपस में कैसे घुस गए आप?”


इतना ही नहीं, उन्होंने एक सिपाही को आदेश दिया कि “G.D. निकालो और मुकदमा लिखो इन पर, फिर मैं बताता हूं कैसे विजुअल बनता है और कहां बनता है।”


पत्रकारिता जैसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ इस प्रकार का व्यवहार न केवल चौंकाने वाला है, बल्कि यह पुलिस तंत्र की जवाबदेही और प्रेस की स्वतंत्रता पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।


इस घटना को लेकर पत्रकारों में आक्रोश है और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है।


पत्रकार:


“हम सिर्फ अपना काम कर रहे थे। न हमने थाने के भीतर कोई रुकावट डाली, न ही किसी संवेदनशील दस्तावेज की शूटिंग की। फिर भी हमारे साथ ऐसा व्यवहार किया गया जैसे हम कोई अपराधी हों।”


पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए

मामले की निष्पक्ष जांच कर SI पर कार्रवाई हो

प्रेस की स्वतंत्रता को संरक्षित किया जाए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies