Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी में लगा राज्य निर्वाचन अंतिम मतदाता सूची 15 जनवरी 2026 को जारी की जाएगी_ राज्य निर्वाचन आयुक्त

 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी में लगा राज्य निर्वाचन




अंतिम मतदाता सूची 15 जनवरी 2026 को जारी की जाएगी_ राज्य निर्वाचन आयुक्त


हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर


गोरखपुर आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी में राज्य निर्वाचन आयुक्त राज प्रताप सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ई  डिस्टिक में मौजूद जिलनिर्वचन अधिकारी/ जिलाधिकारी  दीपक मीणा उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ एडीएम  वित्त विनीत कुमार सिंह सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जे  एन मौर्य ईआरओ/ एसडीएम  सदर दीपक गुप्ता ईआरओ /एसडीएम चौरी  चौरा कुंवर सचिन सिंह ईआरओ /एसडीएम खजनी राजेश प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारियों से राज्य निर्वाचन आयुक्त राज प्रताप सिंह ने कहा बनाए गए बीएलओ धर धर पहुंच कर 18 वर्ष  पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं को मतदाता सूची में सम्मिलित करने का कार्य करें जो मतदाता विस्थापित हो गए हो या जिनकी मृत हो गया है उनका मतदाता सूची से नाम निकालने का काम किया जाए ईआरओ अपने सहयोगियों के जरिए बराबर निगरानी बनाए रखें। मतदाता  पुनरीक्षण का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है एईआरओ अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हुए बीएलओ के कार्यों को कराए   जिससे अंतिम मतदाता सूची 15 जनवरी 2026 को जारी की जाएगी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अंतिम मतदाता सूची 15 जनवरी 2026 को जारी की जाएगी। मार्च-अप्रैल 2026 तक पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त राज प्रताप सिंह के मुताबिक, किसी ग्राम पंचायत के आंशिक भाग के किसी अन्य ग्राम पंचायत व नगरीय निकाय में समाहित होने की स्थिति में विलोपन एवं मतदाता सूची के प्रिंट कराने की कार्रवाई और बीएलओ व पर्यवेक्षकों को उनके कार्य क्षेत्र का आवंटन उन्हें तत्संबंधी

जानकारी व प्रशिक्षण देने के साथ ही स्टेशनरी के वितरण का कार्य कर दिया गया है।प्रदेश भर में बीएलओ के द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण एवं हस्तलिखित पांडुलिपि तैयार करने की अवधि और एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले अर्ह व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य  29 सितंबर तक किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने की अवधि  22 सितंबर तक होगी। ऑनलाइन आवेदन फॉर्मों की घर-घर जाकर जांच करने की प्रक्रिया 23 सितंबर से 29 सितंबर तक होगी।निर्वाचक गणना पत्रक के आधार पर परिवर्तन, संशोधन एवं विलोपन की तैयार हस्तलिखित पांडुलिपि सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में जमा करने की अवधि 30 सितंबर से छह अक्तूबर तक होगी। ड्राफ्ट मतदाता सूचियों की कंप्यूटरीकृत पांडुलिपियां तैयार करने का कार्य सात अक्तूबर से 24 नवंबर तक होगा। मतदाता सूची के कंप्यूटरीकरण के बाद मतदान केंद्रों व स्थलों के क्रमांकन, मतदाता क्रमांकन, मतदेय स्थलों के वार्डों की मैपिंग, मतदाता सूची की डाउनलोडिंग व फोटो कापी कराने का कार्य 25 नवंबर से चार दिसंबर तक होगा। पांच दिसंबर को अनन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। आलेख्य के रूप में प्रकाशित अनन्तिम मतदाता सूची का निरीक्षण और एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं के दावे व आपत्तियां स्वीकार करने का कार्य छह दिसंबर से 12 दिसंबर तक किया जाएगा। दावे व आपत्तियों का निस्तारण 13 दिसंबर से 19 दिसंबर तक होगा।दावे व आपत्तियों के निस्तारण के उपरांत हस्तलिखित पांडुलिपियों को तैयार करने, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा करने की अवधि 20 दिसंबर से 23 दिसंबर तक होगी। दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरांत पूरक सूचियों की कंप्यूटरीकरण की तैयारी व उन्हें मूल सूची में यथा स्थान सम्मिलित करने की कार्यवाही 24 दिसंबर से लेकर आठ जनवरी 2026 तक होगी। पूरक सूचियों की कंप्यूटरीकरण के उपरांत मतदान केंद्र व स्थलों के क्रमांकन, मतदाता क्रमांकन, मतदेय स्थलों के वार्डों की अंतिम मैपिंग व मतदाता सूची को डाउनलोड व उसकी फोटो प्रतियां तैयार करने का कार्य नौ जनवरी से 14 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। वहीं अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 15 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ईआरओ एईआरओ अपने अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन करते हुए प त्रिस्तरी पंचायती चुनाव 2026 को सकुशल संपन्न कराने का काम करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies