हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 27 अगस्त 2025*
आज मा. प्रभारी मंत्री/ राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा उ. प्र. श्री धर्मवीर प्रजापति जी द्वारा विकासखण्ड जुनावई स्थित जिला ड्रग वेयर हाऊस एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जुनावई का निरीक्षण किया। सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला ड्रग वेयर हाऊस के निरीक्षण में दवाईयों का स्टाक रजिस्टर चेक किया। कोल्ड चेन, तथा रैवीज की दवाईयों को चेक किया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मा. प्रभारी मंत्री जी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जुनावई का निरीक्षण किया तथा ओपीडी रजिस्टर एवं हेल्थ एटीएम को चेक किया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गर्भवती माताओं से भी वार्ता की। इमरजेंसी को चेक किया एवं मरीजों को फल वितरण किये। साफ सफाई को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक एवं खण्ड विकास अधिकारी जुनावई अखिलेश कुमार एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।