हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
आज कलक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत 2425 मुख्य सेविकाओं एवं 13 फार्मासिस्टों को लखनऊ में मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा वितरित किये गये नियुक्ति पत्र कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया।*
जनपद में नव चयनित 16 मुख्य सेविकाओं को मा. प्रभारी मंत्री जी एवं मा. माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री जी द्वारा किया गया नियुक्ति पत्र का वितरण
बेटियां त्याग की सबसे बड़ी मूर्ति होती हैं... मा. प्रभारी मंत्री जी
मुख्य सेविकाओं की जिम्मेदारी होती है बहुत ही महत्वपूर्ण.. मा. माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री जी
सम्भल ( बहजोई) 27 अगस्त 2025
रोजगार की लहर हर गाँव, हर शहर के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत 2425 मुख्य सेविकाओं एवं 13 फार्मासिस्टों को लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी मंत्री माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा उत्तर प्रदेश श्री धर्मवीर प्रजापति जी एवं मुख्य अतिथि माननीय माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीमती गुलाब देवी जी एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक गुन्नौर श्री अजीत कुमार राजू यादव एवं जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट तथा डीपीओ आईसीडीएस महेश कुमार तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां तथा नव चयनित मुख्य सेविकाओं द्वारा देखा गया।
कार्यक्रम के अन्तर्गत मा. प्रभारी मंत्री जी श्री धर्मवीर प्रजापति जी एवं मुख्य अतिथि मा. मंत्री जी श्रीमती गुलाब देवी जी को मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट द्वारा एक पुष्प एवं एक पुस्तक देकर स्वागत किया तथा डीपीओ आईसीडीएस महेश कुमार द्वारा विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक गुन्नौर श्री अजीत कुमार राजू यादव का एक पुष्प एवं एक पुस्तक देकर स्वागत किया तथा।
कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अंतर्गत शासन की निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत आज प्रदेश में 2425 मुख्य सेविकाओं एवं 13 फार्मासिस्टों के नियुक्ति पत्र वितरण के अन्तर्गत आज जनपद में भी 16 मुख्य सेविकाओं को भी मा. प्रभारी मंत्री जी एवं मा. माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री एवं पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक गुन्नौर के कर कमलों द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण किया जा रहा है। यह सुशासन का ही परिणाम है कि हम धीरे धीरे सुदृढ़ प्रदेश की ओर बढ रहे हैं।उन्होंने कहा कि मुख्य सेविकाओं के चयन से आईसीडीएस के अन्तर्गत जो गैप था उसको भरने का कार्य मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया है इसलिए उनको हम धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि कर्त्तव्य निर्वाहन करने का जो अवसर आपको प्राप्त हुआ है उसके अंतर्गत किसी के प्रति भेदभाव न हो यह देखना है। उन्होंने बताया कि 0 से 06 वर्ष की आयु में बच्चे का 85 प्रतिशत मस्तिष्क विकसित हो जाता है। उन्होंने कहा कि नव चयनित मुख्य सेविकाओं को 0 से 06 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए कार्य करना है। विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक गुन्नौर ने अपने संबोधन में कहा कि ईमानदारी के साथ कार्य करें तो हमारे देश एवं समाज को आगे बढने से कोई नहीं रोक सकता। बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं अगर वह स्वास्थ्य तथा निरोगी रहेंगे तब ही हमारा देश आगे बढ सकेगा
यह जिम्मेदारी आपको मिली है इसको बड़ी लगन के साथ निभाएं। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी परिवार में तीन बार प्रसन्नता विशेष रूप से आती है प्रथम बच्चे के जन्म के समय तथा द्वितीय विवाह के समय तथा तृतीय जब व्यक्ति आत्मनिर्भर होता है अर्थात अपने पैरों पर खड़ा होता है, जब उसे स्वतंत्र रूप से आजीविका प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि जब महिला सक्षम गर्भवती होती है तो सक्षम बचपन होता है और सक्षम बचपन होता है तो युवा सक्षम होता है और जब युवा सक्षम होता है तो सक्षम भारत का निर्माण होता है। मुख्य अतिथि मा. मंत्री श्रीमती गुलाब देवी जी ने अपने संबोधन में कहा कि आज जो नियुक्ति पत्र आपको मिला है उसकी गरिमा तब तक है जब तक आप ईमानदारी के साथ में बिना किसी भेदभाव के एवं इंसानियत के साथ अपने…