हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
छपरा में अनियंत्रित बालु लदे ट्रक रौंदने से 2 युवकों की मौत, ट्रक जब्त
छपरा में रफ़्तार के कहर लगातार जारी है। गुरुवार को एक बार फिर अनियंत्रित बालु लदे ट्रक की चपेट में से बाइक सवार दो युवकों की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. वही दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. घटना छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मीरा मुसेहरी स्थित पेट्रोल पंप के समीप की है. मृत दोनों युवक की पहचान जिले के खैरा थाना क्षेत्र के खैरानी मासी स्वर्गीय रतन महत्व के 21 वर्ष के पुत्र राजा कुमार एवं खानपुर गांव निवासी राजदेव सिंह के 24 वर्ष के पुत्र संदीप कुमार के रूप में की गई.
घटना की सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची . पुलिस ने दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया . इस घटना के संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि दोनों अपने संबंधी को रिसीव करने के लिए छपरा जंक्शन बाइक से जा रहे थे. उसी बीच मुफस्सिल थाना अंतर्गत मीरा मुसेहरी स्थित पेट्रोल पंप के समीप बालू लदे अनियंत्रित ट्रक ने उसे रौंद दिया. जिसके बाद अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई. वहीं इस घटना को लेकर परिवार वालों में आक्रोश भी देखने को मिला.
इस मामले में वह मुफस्सिल थाना प्रभारी मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। और ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया है पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है और नंबर के आधार पर ट्रक ड्राइवर की पहचान की जा रही है और जल्दी उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।