हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 25 अगस्त 2025
आज कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में संभल कल्कि देव तीर्थ समिति एवं पर्यटन विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया
।
बैठक के अंतर्गत सम्भल के प्राचीन 68 तीर्थ एवं 19 महाकूपों के विषय में चर्चा की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा प्राचीन तीर्थों एवं महाकूपों पर नगर पालिका एवं पर्यटन विभाग द्वारा क्या क्या कार्य किए जा रहे हैं तथा तीर्थों एवं कूपों का कैसा निर्माण होगा उससे संबंधित पीपीटी का अवलोकन किया। तीर्थों एवं महाकूपों के ट्रस्ट को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समिति के सदस्य छत्रपाल जी ने परिक्रमा मार्ग के गड्ढों को सही कराने तथा नैमिषारण्य तीर्थ के महंत बाल योगी दीनानाथ जी महाराज ने महर्षि दधीचि के स्मारक को बनाये जाने का प्रस्ताव समिति में रखा। जिलाधिकारी ने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट,अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह,उप जिलाधिकारी संभल विकास चंद्र, डिप्टी कलक्टर निधि पटेल एवं डिप्टी कलक्टर रामानुज,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संभल डॉ.मणि भूषण तिवारी एवं नैमिषारण्य के महंत बाल योगी दीनानाथ महाराज एवं समिति के सदस्य छत्रपाल, आदि सहित समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद