फन एंड लर्न स्कूल की छात्राओं ने थाना तिवारीपुर पुलिस टीम को बांधी राखी
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना तिवारीपुर रक्षाबंधन के पावन अवसर पर फन एंड लर्न स्कूल की छात्राओं ने थाना तिवारीपुर पहुंचेकर पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को राखी बांधकर उनके प्रति सम्मान और भाईचारे का संदेश दिया।
छात्राओं ने थाना प्रभारी तिवारीपुर गौरव कुमार वर्मा, सब इंस्पेक्टर राजेश पांडे सहित पूरी थाना टीम को राखी बांधते हुए उनके लंबे, स्वस्थ और सुरक्षित जीवन की कामना की। इस अवसर पर पुलिस कर्मियों ने भी छात्राओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और कहा कि वह हर समय नागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा के लिए तत्पर रहेंगे।
स्कूल प्रबंधन ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में सुरक्षा बलों के प्रति सम्मान की भावना विकसित करना और समाज में भाईचारे का संदेश फैलाना है। मौके पर थाना तिवारीपुर के कई अधिकारी, पुलिस कर्मी और स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।