हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 23 अगस्त 2025
आज जिलाधिकारी डॉ.राजेंद्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई के द्वारा जिला खनिज न्यास योजना के अंतर्गत तहसील चंदौसी के बदायूं रोड़ ग्राम पथरा मोड स्थित बॉर्डर चेक पोस्ट का लोकार्पण किया। जिसमें जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में वाहनों के आवागमन पर चेक पोस्ट के द्वारा निगरानी रखी जाएगी।
साथ ही साथ जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने विकासखंड बनियाखेड़ा के ग्राम कैथल में नवनिर्मित नवीन पुलिस चौकी का फीता काटकर लोकार्पण किया।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कैथल नवनिर्मित चौकी परिसर में वृक्षारोपण भी किया उन्होंने कहा कि कैथल चौकी लोगों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी।
इसके उपरांत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने गणेश चौथ मेला परिसर का निरीक्षण किया जिसमें जिलाधिकारी ने संपूर्ण मेला परिसर का भ्रमण करते
हुए आवश्यक सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं को देखा और संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि मेले में प्रकाश एवं साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे देश में मुंबई के बाद चंदौसी को मिनी वृंदावन बोला जाता है दूसरी गणेश यात्रा निकाली जाती है।
इस अवसर पर थाना अध्यक्ष सहित समस्त संबंधित अधिकारी एवं मेला कमेटी के लोग उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।