हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
छपरा में वैन में लगी आग धू-धूकर जला वैन, सूचना मिलने के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
छपरा में सोमवार की शाम साढ़ा ढाला ओवर ब्रिज पर बड़ा सड़क हादसा हो गया।हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ ।लेकिन गाड़ी पूरी ट्रैक से जलकर खाक हो गई।यह घटना छपरा शहर से बाहर निकलने वाले रास्ते पर हुई इससे यह सड़क पूरी तरह से जाम हो गई।घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़िया और पुलिस घटना स्थल पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
प्रत्यक्ष राशियों के अनुसार यह गाड़ी साढ़ा ढाला ओवर ब्रिज से गुजर रही थी तभी अचानक चिंगारी निकलने लगी और और देखते ही देखते आदमी पूरी गाड़ी को अपने चपेट में ले लिया और उसके बाद वहां पर परत अफ्रीका माहौल कायम हो गया दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। घटना की सूचना पाकर मुफस्सिल थाना पुलिस और टाउन थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तथा लोगों को उधर जाने से रोका घटना की जानकारी मिलने पर तीन-तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया हालांकि आग इतनी तेज थी कि काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने इस आग पर काबू पाया।
पुलिस ने बताया कि यह फूड प्रोडक्ट बेचने वाली गाड़ी थी और इसके अंदर चाऊमीन और अन्य सामान बनाया जाता था। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है की चलती गाड़ी में यह लोग कोई सामान बना रहे थे या नहीं और आज कैसे लगी हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है मुफ्फसिल थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और इस गाड़ी को पुल से हटा दिया गया है।