हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
जांच के लिए घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस कप्तान
जिले के कोपा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का सर कटा शव मिलने के कारण हड़कंप मच गया। जब पुलिस को शनिवार को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम साधपुर बल्ली स्थित जे.सी.बी. से काट कर बनाया हुआ तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति का सर कटा शव पड़ा हुआ है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा एवं थानाध्यक्ष कोपा द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया है।
घटनास्थल की जाँच एफ.एस.एल. टीम तथा श्वान दास्ता द्वारा करायी जा रही है।इसी क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। संबंधित पदाधिकारी को घटना से जुड़ी सभी बिन्दुओं की जाँच कर दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने का दिशा-निर्देश दिया गया है। वर्तमान में विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।
वही सारण एसएसपी ने घटना स्थल पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया।इस संबंध में उन्होंने बताता की यह हत्या कही अन्य जगह पर की गई है और यहां पर लाकर सुनसान जगह पर लाकर फेक दिया गया है।इस संबंध में उन्होंने कहा की शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। एसपी ने बताया कि बॉडी में ईट पत्थर बांधकर इसे डुबाया गया है और अभी तक इसका सर का पता नहीं चला है।