हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 19 अगस्त 2025*
बैठक के अंतर्गत उपायुक्त उद्योग के द्वारा विभिन्न एजेण्डा बिंदुओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया।
ओडीओपी योजना के आवेदनों को लेकर जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को आवश्यक निर्देशित किया।
उन्होंने बताया कि जनपद में एमएसएमई के अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसको लेकर जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्रवाई करने की निर्देश दिए।
पीएम विश्वकर्मा योजना को लेकर संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाए। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने उद्योग विभाग एवं जिला अग्रणीय बैंक प्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा कि जो आवेदन अभी तक बैंकों के द्वारा स्वीकृत नहीं किए गए हैं या कोई कार्रवाई नहीं की गई है उसको गहनता से देखें।
अतिक्रमण को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा की चंदौसी में एक संयुक्त टीम गठित करते हुए अतिक्रमण हटाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि चंदौसी शहर में अतिक्रमण से आमजन को किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चंदौसी को स्पष्टीकरण जारी किया जाए।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी ही प्रतिभाग करें जिसको लेकर जिलाधिकारी ने अनुपस्थित डीएफओ को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि नगर पालिकाओं के अन्तर्गत सभी उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु अपनी-अपने उद्योग एवं प्रतिष्ठानों के आगे डस्टबिन रखें जिससे शहर में सफाई रह सके।
जिलाधिकारी में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की जनपद में अनरजिस्टर्ड ई रिक्शा प्रतिबंधित किया जाए।
इस उपरांत व्यापार बंधु की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के अन्तर्गत उपायुक्त राज्य कर द्वारा बैठक के एजेंडा बिन्दुओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिसमें संबंधित से किस बिन्दु पर क्या कार्यवाही हुयी उसको लेकर जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
व्यापार बंधुओ ने चंदौसी नगर पालिका में वेंडिंग जोन की समस्या को लेकर जिलाधिकारी को अवगत कराया जिसको लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकार नगर पालिका अधिशासी अधिकारी चंदौसी संयुक्त रूप से वेंडिंग जोन के लिए भूमि को चिन्हित करें जिससे वेंडिंग जोन की समस्या का निस्तारण किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी बैठक तक समस्या का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर पालिका एवं नगर पंचायत का संबंधित उप जिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका तथा व्यापार बंधु उद्योग बंधु के लोग भ्रमण कर समस्या के विषय में जानकारी दें जिसका समय रहते हुए निस्तारण किया जा सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा,उपायुक्त उद्योग शैलेन्द्र सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ शैलेंद्र सिंह एवं संबंधित अधिकारी तथा उद्योग बंधु कमल कौशल वार्ष्णेय, फूल प्रकाश एवं संगीता भार्गव, एवं अन्य उद्योग बंधु व्यापार बंधु के सदस्य उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।