बरामदे से गायब हुई किशोरी, खेत में मिला शव धारदार हथियार से गला रेतकर की गई हत्या
फिरोजाबाद। थाना जसराना क्षेत्र के नगला जाट गांव में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। गांव निवासी इंद्रपाल सिंह की 17 वर्षीय बेटी नेहा बघेल का शव नगला जाट और दिनौली गोरवा के बीच खेत में पड़ा मिला। किशोरी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई थी।
परिवार के अनुसार नेहा सोमवार रात अपनी मां और बहन के साथ घर के बरामदे में सो रही थी। देर रात वह कब बिस्तर से उठी, किसी को पता नहीं चला। सुबह जब वह बिस्तर पर नहीं मिली तो परिजनों ने सोचा कि वह पशुओं को चारा डालने या शौच के लिए गई होगी। इसी दौरान ग्रामीणों ने खेत में उसका शव देखा तो गांव में सनसनी फैल गई।
सूचना पर थाना प्रभारी जसराना शेर सिंह, सीओ राजेश गुनावत और एसपी देहात त्रिगुण विशेन मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की हैं।
एसपी देहात ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद हत्या के समय और हथियार की पुष्टि होगी। परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।