ब्रेकिंग न्यूज़ बलरामपुर
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास रिपोर्ट
बलरामपुर पुलिस द्वारा थाना तुलसीपुर क्षेत्रांतर्गत छतपर सो रहे व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने की घटना कारित करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार उसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाजख्म गड़ासा(बोगदा) बरामद
बलरामपुर थाना तुलसीपुर बताते चलें कि वादी श्री अब्दुल सलाम पुत्र अमरुद्दीन निवासी चोरघटिया थाना तुलसीपुर बलरामपुर द्वारा एक अदद तहरीर दी गई कि मेरे बड़े भाई मोहरम अली के ऊपर रात्रि में अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हाथियार से हमला कर दिया गया है जिससे उसका बाये हाथ का पंजा कट गया है तथा चेहरे पर बाये तरफ व सिर में गम्भीर चोट आई है इस सूचना के आधार पर थाना तुलसीपुर पर मु0अ0सं0 168/2025 धारा 118(2)BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही थी ।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा थाना तुलसीपुर क्षेत्रांतर्गत हुई उक्त जानलेवा हमले की घटना के सफल अनावरण व अभियुक्त गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी तुलसीपर श्री बृजनन्दन राय के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री संजय कुमार दूबे थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में थाना तुलसीपुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 168/25 धारा 118(2) BNS बनाम अज्ञात के सफल अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे थे कि दिनांक 28.जुलाई.2025 को आजाद पुत्र मोहरम अली निवासी चोरघटिया थाना तुलसीपुर जिला बलरामपुर उपस्थित थाना आकर बताया कि मैंने ही अपने पिता मोहरम अली को जान से मारने की नियत से बोगदा (गड़ासा) से मारकर गड़ासा घर के पीछे छुपा दिया था और मैं भाग गया था। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त एक अदद बोगदा मोहरम अली के घर के पीछे से बरामद कर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 109 BNS की बढोत्तरी कर अभियुक्त आजाद को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।