हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 25 अगस्त 2025*
आज कलक्ट्रेट सभागार में माननीय सदस्य राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली श्री प्रियंक कानूनगो की अध्यक्षता में जनपद सम्भल के आकांक्षी विकास खण्डों से संबंधित मानवाधिकार एवं समावेशी विकास की समीक्षा बैठक एवं बच्चों, युवाओं, छात्रों, पेंशन भोगियों, वरिष्ठ नागरिकों और अन्य सामुदायिक प्रतिनिधियों सहित संबंधित हित धारकों से भी संवाद किया गया।
सर्व प्रथम माननीय सदस्य का जिलाधिकारी द्वारा पुष्प एवं पुस्तक देकर स्वागत किया तथा विकासखण्ड बनियाखेड़ा खेड़ा के प्राचीन बेरनी मंदिर से प्राप्त प्राचीन भगवान विष्णु जी की मूर्ति की प्रतिकृति भी माननीय सदस्य को उपहार स्वरूप प्रदान की गयी।
बैठक के अन्तर्गत जिला विकास अधिकारी राम आशीष ने आकांक्षात्मक ब्लॉक से संबंधित 50 इंडीकेटर्स, बच्चों के इंडीकेटर्स एवं महिलाओं से संबंधित इंडीकेटर्स के विषय में भी बताया।
जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया द्वारा बैठक से संबंधित बिन्दुओं के विषय में चर्चा की।
जिला सेवा योजन अधिकारी द्वारा उनके विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्यों तथा रोजगार मेलों आदि कि विषय में बताया। मा. सदस्य द्वारा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में किस प्रकार की स्किल्स से ज्यादा से ज्यादा रोजगार प्रदान किये जा सकते हैं तथा जनपद में किस किस ट्रेड में कितनी आवश्यकता है उस विषय पर विशलेषण करें। उन्होंने कहा कि सेवायोजन विभाग एवं आईटीआई तथा विद्यालय संयुक्त रुप से स्कूलों एवं संस्थानों मे जाकर बच्चों की रुचि को जाने कि वह किस क्षेत्र में आगे जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आकांक्षात्मक विकास खण्डों में स्टार्टअप की शुरुआत हो। मा. सदस्य ने कहा कि प्लास्टिक वेस्ट की रिसाइक्लिंग पर कार्य किया जाए तो इससे स्थायी रोजगार में वृद्धि होगी।
अनस्किल्ड रोजगार के विषय में जानकारी प्राप्त की तथा जिला विकास अधिकारी राम आशीष ने मनरेगा के अन्तर्गत दिये जाने वाले रोजगार के अधिकार के विषय में बताया तथा जनपद में जॉब कार्ड धारकों एवं मानव दिवस सृजन के विषय में भी माननीय सदस्य को बताया। माननीय सदस्य ने दिव्यांगजनों, बुजुर्गों एवं महिलाओं आदि को काम दिया जाता है या नहीं उसके विषय में जानकारी प्राप्त की तथा आंकड़े उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत क्या क्या कार्य किये जा रहे हैं उसके विषय में जानकारी प्राप्त की बीसी सखी, बैंक सखी तथा जनपद में कितने स्वयं सहायता समूह कार्यरत हैं उसके विषय में जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि किस किस रोजगार में स्वयं सहायता समूह लगे हुए हैं उसकी सूची उपलब्ध कराएं तथा मूढा एवं मक्के के छिलके से बनाए उत्पादों के लिए ट्रेंड मार्क एवं जीआई टैग पर कार्य करें। कम से कम 10 -10 स्वयं सहायता समूहों को व्यापारियों से जोड़ें स्वयं सहायता समूहों द्वारा गौ कास्ट बनाने पर भी ध्यान दिया जाए। जिला प्रोबेशन विभाग के अन्तर्गत जनपद में चलायी जा रही योजनाओं को लेकर भी जानकारी प्राप्त की। पॉक्सो के लिए सपोर्ट पर्सन, तथा पॉक्सो के अन्तर्गत लंबित केस तथा कोबिड से संबंधित पोर्टल पर पंजीकरण। रानी लक्ष्मीबाई सम्मान कोष को लेकर चर्चा की गयी तथा इसके प्रचार प्रसार को लेकर भी निर्देशित किया। 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाने तथा जेल में बंद 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दिव्यांगजन विभाग से संबंधित पेंशन एवं अन्य योजनाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की तथा 18 वर्ष से कम आयु नीचे के दिव्यांगजनों के लिए क्या कार्य किये जा रहे हैं उसके विषय में मा. सदस्य द्वारा जानकारी प्राप्त की डिसेबल्ड का डाटा जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को दिये जाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया। माननीय सदस्य ने राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम ( आरकेएसके) जनपद में चलाए जाने को लेकर भी निर्देशित किया। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से जनपद में संचालित मदरसों एवं मकतब के विषय में जानकारी प्राप्त की। मा. सदस्य ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को समय से विद्यालय भेजें तथा मदरसों आदि में विद्यालय के समय के उपरांत ही भेजें ताकि उनकी स्कूली शिक्षा प्रभावित न हो। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि एक अभियान चलाते हुए बच्चों का अधिक से अधिक विद्यालयों में पं…