संवाददाता अनुराग भारती आगरा मंडल प्रभारी की खास खबर
Firozabad,
Aug 8, 2025
फ़िरोज़ाबाद शहर के कोटला चुंगी चौराहे पर दिवंगत घेबर व मिठाई की दुकान में गैस सिलेंडर सें भीषण आग लग गयी। आग इतनी भयंकर थी कि इलाके अफरा तफ़री मच गयी।
देखते ही देखते आग सें दुकान का पूरा सामान जलकर स्वाहा हो गया।
घटना सूचना फायर बिग्रेड को दी गयी। वही मोके पर पहुंची फायर बिग्रेड कि टीम ऒर स्थानीय लोगो की एक घंटे की कड़ी मसकद के बाद बेकाबू आग पर काबू पाया जा सका।