बरसात में काम ठप होने से नहीं जल रहा गरीबों का चूल्हा
भूखे परिवारों की मदद कर रहे हैं नवाब फारूख अशरफ
गाड़ी का नंबर भी याद है हो गया है इन बेसहारों को
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर बरसात के मौसम में लगभग सभी लोगों का कारोबार मंदा पड़ जाता है । सड़क पर रहकर अपनी रोजी-रोटी कमाने वाले लोगों के लिए बारिश कोई आफत से काम नहीं होती है एक तरफ मौसम की मार, दूसरी तरफ रोजी पर प्रहार, कुदरत का अलग ही करिश्मा है यही बारिश किसानों के लिए खाद का काम करती है वही यह बारिश लोगों के रोजगार को मंदा कर देता है। बेसहारों के लिए हमेशा रात दिन खड़े रहने वाले वरिष्ठ समाजसेवी नवाब फारूख अशरफ जरूरतमंदों की मदद करते हैं।
आज नवाब साहब की गाड़ी गोरखपुर शहर विधानसभा के मेडिकल कॉलेज रोड, बैंक रोड आदि स्थानों की तरफ निकली तो बस्फोड़ समाज गाड़ी का नंबर देखकर खुश हो गए की नवाब साहब आए हैं तो जरूर कुछ लाए होंगे नवाब साहब की गाड़ी रूकती है और एक लंबी कतार लग जाती है हर कोई अपने बारी का इंतजार करता है कि उसे अब मदद मिलेगी।
वरिष्ठ समाजसेवी नवाब फारूख अशरफ ने अपने साथियों के साथ मिलकर गाड़ी में रखें सामानों को खुद अपने हाथों से एक-एक कर बड़े ,बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों सभी को जरूर का सामान दिया। समान पा कर उनके चेहरे पर एक अजब सी खुशी देखने को मिली कि आज चूल्हा नहीं जला तो क्या हुआ ऊपर वाले ने एक फरिश्ते को हम लोगों के पास भेजा है यह फरिश्ता मौके- मौके पर आकर हम लोगों की मदद करता है मदद पाने वाले ने नवाब साहब को दिल से दुआ दी की ईश्वर आपकी सभी मनोकामना को पूरा करें आप हमेशा जरूरतमंदों की मदद करते रहे।
मीडिया से बात करते हुए नवाब साहब ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करके मुझे जो खुशी मिलती है उसको मैं बयां नहीं कर सकता यह सिलसिला हमारे वालिद पूर्व पार्षद अशरफ अली ने हमें सिखाया है कि हमेशा जरूरतमंदों की मदद करो अल्लाह तुम्हारी मदद करेगा आज इस मदद का नतीजा है कि दुश्मनों की कोई भी चला कामयाब नहीं हो रही है क्योंकि मेरे साथ मां-बाप की दुआओं के साथ इन गरीब बेसहारा लोगों की दुआएं भी साथ चलती है और ऊपर वाले का करम है मुसीबतें जरूर आई है लेकिन उसका डट कर सामना किया है और कामयाबी भी मिली है इसलिए सिर्फ इतना कहना चाहूंगा इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है इंसान का खून तो एक ही है। लोग अपने हिसाब से ऊपर वाले की पूजा और इबादत करता है।

