OYO पर रैड एफआईआर दर्ज
पुलिस मुखिया ने कोतवाल बदला OYO थरा
जीटी रोड स्थित OYO होटल पर प्रशासन का छापा – 4 कपल्स और मैनेजर हिरासत में, अवैध गतिविधियों का अड्डा बना होटल
एटा-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के नेतृत्व में OYO के खांचे काटे चार कपल्स और मैनेजर पुलिस के हत्थे चढ़े,
पुलिस मुखिया को आए दिन जिस्मफरोशी की खबरें OYO के बैनर तले पड़ने के लिए मिल रही थी, अय्याशी का अड्डा बने होटल पर पुलिस की गाज गिरी आपको बताते चले जीटी रोड स्थित होटल अय्याशी के लिए जिले भर में चर्चा में था, जहां अय्याशी के लिए लड़कियां होटल मोहिया करता था,
जिले के जीटी रोड दूल्हापुर स्थित एक OYO होटल में शुक्रवार को एसडीएम की पहल पर और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। छापेमारी के दौरा होटल से 4 लड़के, 4 लड़कियां और होटल मैनेजर को हिरासत में लिया गया। होटल में कथित रूप से अवैध गतिविधियां संचालित होने की सूचना पर यह कार्रवाई की गई।
नायब तहसीलदार एटा मोहम्मद वाहिद ने बताया कि एसडीएम सदर विपिन कुमार को सूचना मिली थी कि जीटी रोड दूल्हापुर स्थित एक OYO होटल में कुछ युवक-युवतियां संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं। इस पर मुझे व, क्षेत्राधिकारी नगर अमित राय, चौकी लिप्टन इंचार्ज गगनदीप और चाइल्ड हेल्पलाइन टीम के साथ मौके पर तुरंत छापा मारा गया। छापेमारी के दौरान होटल से चार लड़के, चार लड़कियां और होटल मैनेजर को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली देहात लाया गया, जहां उनके खिलाफ रिपोर्ट
दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।उन्होंने बताया पकडे गये लोगों में चार 20 वर्ष के अन्दर व 4 लगभग 30 वर्ष की उम्र के थे।
छापेमारी से होटल स्टाफ में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कई कर्मचारी मौके से गायब हो गए। सूत्रों के मुताबिक, जिले में बिना रजिस्ट्रेशन के दर्जनों OYO होटल संचालित हो रहे हैं, जहां लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं, लेकिन स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं थी?
इस कार्यवाही ने कानून-व्यवस्था पर निगरानी तंत्र की पोल खोल दी है।प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि यह पहली दबिश है और आगे भी जिले में ऐसे होटलों और अवैधअड्डों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।बिना परमीशन चल रहे फर्जी होटल न केवल कानून का उल्लंघन कर रहे हैं, बल्कि सार्वजनिक सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा कर रहे
है
अन्य संदिग्ध होटलों की भी प्रशासन ने उड़ाई नींद
पुलिस कार्यवाही के बाद अब जिले के अन्य संदिग्ध होटलों पर भी प्रशासन की नजरें टिकी हैं।
अन्य संदिग्ध होटलों की भी प्रशासन ने नींद उड़ा दी है,
लोगों का कहना है कि यदिसमय रहते ऐसे अड्डों पर रोक लगाई जाए तो अपराध और अवैध गतिविधियों पर काफी हद तक अंकुश लगाया जा सकता है।
क्षेत्राधिकार नगर अमित राय ने बताया मौके से गिरफ्तार किए गए होटल के मैनेजर तथा पकड़े गए लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। वहां पकड़े गए लोगों के नाम नहीं बता सके। उन्होंने कहा शीघ्र ही रिपोर्ट दर्ज कर जानकारी दे दी जाएगी।
आपको बताते चलें बीते काफी दिनों से एटा में oyo तथा अन्य होटलों में खुलेआम रंगरलिंयां मनाने का धंथा चल रहा है पुलिस से शिकायतोंके बाद कार्यवाही नही होती इस बार शिकायत पुलिस अधिकारी से न होकर एसडीएम से हुई और उन्होने नायब तहसीलदार को भेज नजारा ही बदल दियाऔर मौके से 9 लोग गिरफ्तार कर लिये गये
वहीं कोतवाली देहात पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार ग्राम दूल्हा पुर स्थित मयूर होटल से दो लोग थाना रिजोर निवासी जितेन्द्र पुत्र पंचम तथा रुपेश निवासी दूल्हापुर कोतवाली देहात क्षेत्र को गिरफ्तार कर अनैतिक देह व्यापार कराने के आरोप में आपत्ति जनक सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है पुलिस ने घटनाकी रिपोर्ट 273/2025 में 3/4 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम 1956 में दर्ज कर कार्यवाही की गयी है। वहीं समाचार लिखे जाने तक होटल के खिलाफ (सील) जैसी कोई कार्यवाही किये जाने की जानकारी नहीं मिली है।
कोतवाल बदते ही कोतवाल ने अय्याशी के अड्डे को थर दबोचा
कोतवाल बदते ही नजारा देखने को कुछ और मिला सूत्र बताते हैं, एक होटल का तीस हजार रूपए माह दलाल पहुंचाते थे, कोतवाली देहात में सबसे ज्यादा OYO होटल है, अब संदेश जा चुका है, जितेन्द्र कुमार गौतम कोतवाल के चार्ज लेने के तीस घंटे के कार्य शैली ने चर्चा का विषय कानून व्यवस्था को मजबूत करने वाला कानून का हंटर चला दिया है
"कोतवाली देहात प्रशासन – ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और कड़े एक्शन का प्रतीक!"
जब प्रशासन मजबूत हो, तो अपराधी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर सकते। देहात कोतवाली प्रभारी न केवल अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं, बल्कि अपने कार्यों से यह साबित कर रहे हैं कि कानून का राज सर्वोपरि है। उनकी जनसेवा भावना, तेज निर्णय क्षमता और अपराध पर सख्त रवैया प्रशंसा के योग्य है।
अब माफिया और अपराधी बच नहीं पाएंगे – जनता की सुरक्षा और न्याय की गारंटी सुनिश्चित करने के लिए देहात कोतवाली पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है। ऐसे ईमानदार और कर्मठ अधिकारियों को हमारा समर्थन और सम्मान हमेशा रहेगा।
मैं सखा हूं प्रहरी हूं हर सुख-दुख की साथी हूं हां मैं खाकी हूं
सुख में दुःख में दिन में रात में हर पल साथ में खाकी कोतवाल जितेन्द्र कुमार गौतम
#अपराधमुक्त_समाज
#देहात_कोतवाली
#कर्तव्य_और_न्याय #माफिया_खत्म
एटा से Excuseiv रिपोर्ट