Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

एक महिला को 14 वर्षों बाद उसके पति का मृत्यु प्रमाण पत्र (Death Certificate) प्राप्त हुआ। यह मामला सामाजिक और मानवीय दृष्टिकोण से अत्यंत संवेदनशील था,

 हम भारती न्यूज़ 

मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह 

संभल से खास खबर



 



जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सम्भल स्थित चन्दौसी के अथक प्रयासों से एक महिला को 14 वर्षों बाद उसके पति का मृत्यु प्रमाण पत्र (Death Certificate) प्राप्त हुआ। यह मामला सामाजिक और मानवीय दृष्टिकोण से अत्यंत संवेदनशील था, जिसमें विधवा महिला वर्षों से सरकारी योजनाओं व विधिक लाभों से वंचित थी।


पीड़िता बबली पत्नी स्व ० अतलेश, निवासी ग्राम रुस्तमगढ़ ने बताया कि उसके पति अतलेश का निधन वर्ष 2011 में हो गया था, परंतु विभिन्न प्रशासनिक एवं दस्तावेजी कारणों से अब तक उनका मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं हो पाया था। इसके चलते महिला को विधवा पेंशन, पारिवारिक लाभ योजना, राशन कार्ड में नाम परिवर्तन तथा अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था।


महिला ने इस सम्बन्ध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जनपद सम्भल स्थित चन्दौसी में पराविधिक स्वयंसेवक के माध्यम से सम्पर्क किया। प्राधिकरण के प्रभारी सचिव श्री आदित्य सिंह के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित किया गया एवं पराविधिक स्वयंसेवक श्री अतुल कुमार के निरंतर प्रयास से आवश्यक दस्तावेज संकलित करवाकर मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करवाया गया।


यह घटना इस बात का उदाहरण है कि न्याय तक पहुंच केवल अदालतों से नहीं, बल्कि विधिक सेवा संस्थाओं के माध्यम से भी सम्भव है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कमजोर, वंचित एवं जरूरतमंद वर्गों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करता है, जिससे वे अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा कर सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies