भ्रष्टाचार की शिकायत करने पर अधिवक्ता के घर नगर निगम ने की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
नगर निगम के जेई अतुल कुमार लगा भ्रष्टाचार का आरोप, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व मंत्री ने नगर आयुक्त से की मुलाकात
नगर आयुक्त ने 2 दिन का दिया आश्वासन, मामले की कराई जाएगी जांच
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर नगर निगम के अधिकारी अतिक्रमण हटाने के नाम पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं इसी कार्रवाई की जद में रेल विहार कॉलोनी में नगर निगम द्वारा कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान वहां स्थित शिवलिंग मंदिर को भी तोड़ दिया गया। पीड़ित अधिवक्ता सुमित कुमार मिश्रा ने जेई और अधिशासी अभियंता पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। इसको लेकर आज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु पांडेय ने तमाम अधिवक्ताओं के साथ नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल से मुलाकात की। नगर आयुक्त ने 2 दिन का आश्वासन दिया है कहां है कि मामले की जांच कराई जाएगी।
अधिवक्ता सुमित कुमार मिश्रा ने नगर निगम में फैले भ्रष्टाचार की शिकायत की तो रेल विहार कॉलोनी स्थित मकान पर नगर निगम द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।
अधिवक्ता सुमित कुमार मिश्रा ने चिलुआताल थाने दी गई तहरीर में लिखा कि नगर निगम जेई अतुल कुमार ने एक माह पूर्व रेल विहार स्थिति आवास पर मेरे बड़े भाई विनीत कुमार मिश्रा से कहा कि ₹25000 दे दो नहीं तो कार्रवाई की जाएगी बड़े भाई ने जब कहा कि इतना पैसा क्यों दूं तो जेई साहब ने कहा कि यह पैसा सिर्फ मैं ही थोड़ी लूंगा इसमें अधिशासी अभियंता का भी ₹15000 हिस्सा है पैसा ना देने पर इस खुन्नस में 2 सितंबर को दिन में 12:00 बजे मेरे घर जाकर तोड़फोड़ किया गया। घर के बाहर स्थित शिवलिंग मंदिर को भी तोड़ दिया गया वहां पर लगा तिरंगा झंडा का भी अपमान किया गया है।
अधिवक्ता सुमित कुमार मिश्रा के साथ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व मंत्री के साथ दर्जनों की संख्या में पहुंचे अधिवक्ताओं ने नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल से मुलाकात की और जेई व अधिशासी अभियंता पर कार्रवाई की मांग की ।
नगर निगम के जेई अतुल कुमार से दूरभाष पर हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि आरोप पूरी तरीके से गलत है। उच्च अधिकारी जब जवाब मांगेंगे तो दिया जाएगा।