हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 30 अगस्त 2025*
आज तहसील गुन्नौर के बबराला राजघाट पर जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया के निर्देशन एवं प्रभागीय वनाधिकारी प्रिति यादव की अध्यक्षता में जिला पर्यावरणीय समिति/ जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
ठोस अपशिष्ट एवं प्लास्टिक अपशिष्ट के संबंध में चर्चा की गयी। प्लास्टिक के प्रयोग की रोकथाम के लिए क्या कार्य किए जा रहें हैं उसकी जानकारी प्राप्त की गयी तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों एवं समस्त अधिशासी अधिकारियों नगर पालिका एवं नगर पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्रों में इस पर कार्य करें। लोगों में प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े के थैलों के प्रयोग करने के लिए जागरूक करें।बायो मैडीकल वेस्ट के निस्तारण के संबंध में भी चर्चा की गयी। स्वास्थ्य विभाग एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से संबंधित अधिकारी इस पर मिलकर कार्य करें। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज विश्नोई ने कहा कि जो वाहन बायो मैडीकल वेस्ट लेकर जाती है वह सेंटर पर ही लेकर जाए। ई- वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर भी चर्चा की गयी।
वृक्षारोपण को लेकर चर्चा की गयी। जियो टैग को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जहाँ जहाँ वृक्षारोपण किया गया है उसकी मॉनिटरिंग की जाए। प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि माह के प्रत्येक तीसरे शुक्रवार को ग्रीन चौपाल आयोजित की जाएगी। ओडीएफ एवं ओडीएफ प्लस पर चर्चा की गयी। घाटों के रखरखाव को लेकर चर्चा की गयी। घाटों की साफ सफाई को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गंगा आर्गेनिक उत्पाद के नाम परिवर्तन कर सम्भल जैविक उत्पाद करने के संबंध में भी चर्चा की गयी।
नदियों के पुनरुद्धार के अन्तर्गत जनपद की 5 नदियों के पुनरुद्धार को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कैच द रैन एवं ट्रेंच खुदाई को लेकर चर्चा की गयी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत घाट पर मॉं गंगा आरती कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज विश्नोई, जिला पंचायती राज अधिकारी चेतेन्द्र पाल सिंह, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी सतेन्द्र पाल सिंह, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बबराला अमरेश तिवारी, खण्ड विकास अधिकारी बहजोई ओमवीर सिंह एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।