अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती के स्थानांतरण के उपलक्ष्य में विदाई समारोह का आयोजन कर पुलिस अधीक्षक बस्ती, समस्त क्षेत्राधिकारीगण व अन्य पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण द्वारा उनके योगदान/ कार्यों की सराहना करते हुए शुभकानाएं देकर भावभीनी विदाई किया गया
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री ओमप्रकाश सिंह के स्थानांतरण के उपलक्ष्य में 19 सितम्बर 2025 को विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री अभिनन्दन, क्षेत्राधिकारी सदर श्री सत्येन्द्र भूषण तिवारी, क्षेत्राधिकारी कलवारी श्री प्रदीप कुमार त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी हरिया श्री संजय सिंह, क्षेत्राधिकारी रुधौली सुश्री स्वर्णिमा सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, प्रतिसार निरीक्षक बस्ती, थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती, पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक बस्ती व अन्य पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित थे | पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा जनपद में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उनके नेतृत्व, कर्तव्यनिष्ठा व जनसेवा के प्रति समर्पण की प्रशंसा कर उन्हें स्मृति चिह्न व उपहार भेंट किया गया | पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उनके योगदान को यादगार बताते हुए उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देकर समारोह में भावभीनी विदाई के साथ उनके कार्यकाल को सम्मानित किया एवं उपस्थित समस्त अधिकारी/ कर्मचारीगण द्वारा उनके नए दायित्व के लिए उत्साहपूर्वक शुभेच्छा व्यक्त किया गया |