पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती के साथ अपराध नियंत्रण, सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा देने एवं शान्ति/ सुदृढ़ क़ानून व्यवस्था के दृष्टिगत विभिन्न होटल/ ढाबों का निरीक्षण कर सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री अभिनन्दन द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री ओम प्रकाश सिंह के साथ सुरक्षा, शांति एवं सुदृढ़ कानून व्यवस्था के दृष्टिगत शहर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न होटल/ ढाबों का निरीक्षण कर अवैध गतिविधियों जैसे नशीले पदार्थों का उपयोग, संदिग्ध व्यक्तियों की उपस्थिति आदि का जायजा लेते हुए संबंधित होटल/ ढाबा संचालकों को सरकारी नियमों, लाइसेंस, सी0सी0टी0वी0 कैमरों की स्थापना, निगरानी व स्वच्छता मानकों के पालन सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया | पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारीगण को अवैध गतिविधियों, नशीले पदार्थों के उपयोग, संदिग्ध व्यक्तियों की उपस्थिति, संवेदनशील क्षेत्रों जैसे-होटल/ ढाबों आदि, सार्वजनिक स्थानों आदि पर नियमित पुलिस गश्त करने, या अन्य अपराधों पर नजर रखते हुए उन्हें रोकने आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया | इस दौरान समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती, पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक बस्ती व अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे |