हम भारती न्यूज़ मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 23 सितम्बर 2025
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में आकांक्षात्मक विकास खण्डों में कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी।
आकांक्षात्मक विकास खण्डों के प्रमुख इंडीकेटर्स पर चर्चा की गयी। मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप की जांच, आईसीडीएस के अन्तर्गत बाल मैत्रिक शौचालय,आयुष्मान गोल्डन कार्ड, कौशल विकास मिशन, लोकल फॉर वोकल डीजिटल साक्षरता, ओडीएफ प्लस, भूजल निष्कर्षण का प्रतिशत पर चर्चा की गयी। ग्राम कुल की बैठकों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग के विषय में चर्चा की जाए तथा लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। गौ वंशो के टीकाकरण, कृषि विभाग के अन्तर्गत एफपीओ के गठन एवं इसके कार्यों पर चर्चा की गयी तथा जनपद में एफपीओ बढाने एवं लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए।अध्यापक की डायरी, अधिकारियों द्वारा परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण स्वच्छता मापन के अंतर्गत आशाओं की डायरी को लेकर भी चर्चा की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक, जिला विकास अधिकारी राम आशीष, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज विश्नोई एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा तथा संबंधित अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत आदि उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।