हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 16 सितम्बर 2025
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के अन्तर्गत शिक्षा के साथ सुपोषण पर चर्चा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने कहा कि अच्छे मष्तिक के बिना अधिगम सम्भव नहीं। राष्ट्रीय पोषण माह पर भी चर्चा की गयी। अभिभावकों की बैठक में सुपोषण की चर्चा करनी चाहिए। उन्होंने कहा प्रारम्भिक बाल्यावस्था पर कार्य करें। सहजन के पौधे लगाने तथा इसके सेवन पर विशेष ध्यान दिया जाए। खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण के विषय पर जानकारी प्राप्त की गयी। डीपीओ आईसीडीएस को निर्देशित करते हुए कहा कि पोषण को एन आर एल एम के साथ जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि सुपोषित परिवार होगा तब ही विकसित परिवार होगा। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त एडीओ पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम कुल की बैठक में सुपोषण भारत अभियान को लेकर भी चर्चा की जाए। सक्षम आंगनबाड़ी केन्द्र पर भी चर्चा की गयी। पीएम श्री विद्यालयों में आर ओ युक्त पेयजल क्रियाशील एवं अक्रियाशील हैं उन पर चर्चा की गई । चहारदीवारी, बाला पैंटिंग, पोषण वाटिका, दिव्यांगजन शौचालय, पीएम श्री विद्यालयों में दिव्यांग फ्रेंडली पुस्तकालय पर चर्चा की गयी एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पीएम श्री विद्यालय में हुए कार्यों के लंबित भुगतानों को लेकर संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि इसको प्राथमिकता पर रखते हुए शीघ्र ही भुगतान सुनिश्चित किया जाए। पंचायती राज विभाग के अन्तर्गत सफाई कर्मचारियों के सर्विस रिकॉर्ड, जर्जर भवन, मध्याह्न भोजन एवं विधार्थियों की उपस्थिति आदि पर भी चर्चा की गयी एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला विकास अधिकारी राम आशीष,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा तथा जिला पंचायती राज अधिकारी सीपी सिंह तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा संबंधित ग्राम प्रधान एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।