Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

नेटवर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल में सम्पन्न हुआ प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर

 नेटवर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल में सम्पन्न हुआ प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर



स्काउट-गाइड को ध्वज शिष्टाचार, गाँठ विद्या, प्राथमिक उपचार व अनुशासन का मिला प्रशिक्षण -- जमाल हैदर


छपरा : शहर के ब्रह्मपुर स्थित नेटवर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल में भारत स्काउट एवं गाइड का प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर बड़े उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। शिविर के माध्यम से छात्र-छात्राओं को शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास के साथ अनुशासन, सेवा भाव और नेतृत्व क्षमता का प्रशिक्षण दिया गया।


यह शिविर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) के पत्र के आलोक में संचालित हुआ।जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(समग्र शिक्षा)के द्वारा शिविर  प्रधान अरुण परासर एवं सुश्री रीतिका सिंह को बनाया गया।वहीं शिविर संचालन में सहयोगी की भूमिका सोनू कुमार एवं सुश्री ऋषिका सिंह ने निभाई।


शिविर में स्काउट और गाइड को ध्वज शिष्टाचार, गाँठ विद्या, प्राथमिक उपचार, मार्च पास्ट, बी.पी. सिक्स, नियम,प्रतिज्ञा सहित स्काउटिंग-गाइडिंग के प्रथम सोपान पाठ्यक्रम से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।


इस अवसर पर विद्यालय परिवार की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।मुख्य अतिथि विद्यालय के एम.डी. ज़माल हैदर, निदेशक खुर्शबू खातून तथा प्राचार्य सुधीर कुमार पंडित ने संयुक्त रूप से शिविर के समापन समारोह में होकर बच्चों को स्काउटिंग-गाइडिंग के महत्व से अवगत कराया।


शिविर संचालन में विद्यालय के शिक्षकों भाग्यश्री प्रतिमा, अखिलेश शर्मा, प्रियंका कुमारी, चंदा कुमारी, बृजेश ज़हरा तबस्सुम, फरीदा खातून, निशा कुमारी, मोनी खान, रुकसाना परवीन एवं संध्या कुमारी – का विशेष योगदान रहा।


विद्यालय प्रबंधन ने ऐसे शिविरों के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहने का संकल्प लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies