Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी ने जुलूस -ए- मोहम्मदी का किया इस्तेकबाल पुलिस प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी सभी चौराहे पर रहे मौजूद

 इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी ने जुलूस -ए- मोहम्मदी का किया इस्तेकबाल



पूरे अब्दो एहतेराम के साथ महानगर के विभिन्न मुहल्ले से निकला जुलूस ए मोहम्मदी                                                                 c


पुलिस प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी सभी चौराहे पर रहे मौजूद


हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर


गोरखपुर इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के यौमे पैदाइश (जन्मदिन) के मौके पर जनपद के मस्जिदो को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया। बाद नमाज फज्र से निकले जुलूस ए मोहम्मदी का इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल्लाह, कोषाध्यक्ष शकील अहमद ,कन्वीनर हाजी कलीम फरजंद ने हजरत मोहम्मद मुस्तफा के यौमे पैदाइश की सभी को मुबारकबाद पेश की गई।


 जुलूस में परचम खुसाई के बाद निकले जुलूस का कमेटी के लोगों ने स्वागत किया। बहरामपुर, गाजिया मस्जिद इलाहीबाग, बुलाकीपुर, बड़े काजीपुर मदरसा हुसैनिया गाजी रौजा,घासी कटरा यतीम खाना जाफरा बाजार निजामपुर,तुर्कमानपुर, पीपरापुर आदि मोहल्ले से निकले जुलूस का सुबह 8:00 बजे ही अध्यक्ष अब्दुल्लाह, कोषाध्यक्ष शकील अहमद और कन्वीनर हाजी कलीम फरजंद ने जुलूस में आए सभी लोगों का इस्तकबाल किया और इंसानियत का पैगाम देने वाले हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो ताला वसल्लम की पैदाइश की मुबारकबाद दी गई।


बारह रविव्वल (बरावफ़ात) यानी हजरत मोहम्मद मुस्तफा का उर्दू कैलेंडर के अनुसार आज ही के दिन पैदाइश और वफात हुई थी। इंसानियत और भाईचारा का पैगाम देने वाले हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की विलादत पर जगह-जगह ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसमें उनकी पैदाइश से लेकर वफात तक का जिक्र किया गया।

जिला प्रशासन ने जुलूस को सकुशल संपन्न कराने के लिए पहले से ही सभी मतवल्लियॉ व आयोजको के साथ बड़े स्तर पर बैठक की गई थी जिसका असर रहा की लोग शांति पूर्वक तरीक़े से त्यौहार को मना रहे हैं। पुलिस के जवान जगह-जगह मुस्तैदी के साथ तैनात रहे। दरगाह मुबारक खाँ शहीद आस्ताने से पूरे अदबो एहतेराम के साथ जुलूस ए मोहम्मदी निकला।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies