Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

बहराइच पुलिस की चोरों से हुई मुठभेड़ पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त के पैर में लगी गोली व दो अन्य अभियुक्त भी हुए गिरफ्तार

ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच


हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास रिपोर्ट


बहराइच पुलिस की चोरों से हुई मुठभेड़ पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त के पैर में लगी गोली व दो अन्य अभियुक्त भी हुए गिरफ्तार



 

बहराइच आज दिनांक 25.सितम्बर.25 को थानाध्यक्ष खैरीघाट मय हमराह थाना क्षेत्र मे शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर क्षेत्र मे मामूर थे कि वैवाही चौकी  रामपुर धोबीयाँहार के पास जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि एक बाइक पर तीन सवार चोरी का सामान लेकर मुर्तिहा की तरफ जा रहे है, इस सूचना पर थानाध्यक्ष मय हमराह उनका पीछा किया गया तथा जरिये दूरभाष  प्रभारी निरीक्षक मुर्तिहा को उक्त के संबध अवगत कराया गया जो उर्रा मोड़ थाना मुर्तिहा के पास मय हमराह मिले और बाइक सवारों का पीछा किया गया, थाना मुर्तिहा के उर्रा से नवगना मार्ग पर  हरिबाबू बगिया के पास तीनो बाइक सवार मिले। जिनको रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी, अपने बचाव में पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई से एक अभियुक्त को दाहिने पैर मे गोली लगी तथा दो अन्य को मौके से भागते समय पुलिस टीम द्वारा घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया, नाम पता पूछने पर घायल अभियुक्त का नाम छैलू उर्फ छैलबिहारी पुत्र राधेश्याम चौहान निवासी बंशीबेली मजारा कैरातीपुरवा थाना ईशानगर जनपद लखीमपुर खीरी तथा दो अन्य गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम 1. अरुण पुत्र बेचन निवासी टीकूरी दा अर्नवा थाना खैरीघाट बहराइच, 2. तुलसी राम पुत्र असर्फी लाल प्रजापति निवासी भंडारीपुरवा दाखिला अर्नवा थाना खैरीघाट बहराइच बताया गया।


इनके पास चोरी से संबंधित पीले और सफेद धातु के आभूषण, नगद सत्रह हजार छः सौ रुपए,  एक तमंचा बारह बोर और एक तमंचा तीन सौ पन्द्रह बोर, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, तीन मोबाइल एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुआ है। इनके द्वारा मोतीपुर क्षेत्र में कई चोरिया करने की बात प्रकाश में आई है, जिनका विवरण गहराई से पूछताछ से स्पष्ट होगा, प्राथमिक पूछताछ से स्पष्ट हुआ है कि यह चोरों का एक सक्रिय गिरोह है।घायल अभियुक्त छैलू लखीमपुर के थाना ईशानगर का हिस्ट्रीशीटर भी है, इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। घायल अभियुक्त को तत्काल थाना मुर्तिहा पुलिस द्वारा सीएचसी मिहीपुरवा भेजा गया है, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। घटनास्थल पर पुलिस बल उपस्थित है, आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies