हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 22 सितम्बर 2025*
गौशालाओं के विस्तारीकरण तथा जनपद में बंद किये गये अस्थायी गौ आश्रय स्थलों, रजिस्टर, चारा आदि को लेकर चर्चा की गयी तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गौ आश्रय स्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरे सक्रिय रहें इसको लेकर भी निर्देशित किया। ईयर टैगिंग को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विकासखण्ड वार कब्जा मुक्त गोचर भूमि एवं नेपियर घास उत्पादन के विवरण पर चर्चा की गयी। अक्षय पात्र गौशाला मथुरा के भ्रमण को लेकर भी संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि समर्थ उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश@2047 के क्यूआर कोड़ स्कैनर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुझाव देने के लिए प्रेरित किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकाश अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ शैलेन्द्र सिंह, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत, एडीओ पंचायत एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।