हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 22 सितंबर 2025
मुख्य विकास अधिकारी ने विकासखंड कोऑर्डिनेटर की प्रगति के विषय में जानकारी प्राप्त की उन्होंने कहा कि जो कोऑर्डिनेटर कार्य ठीक नहीं कर रहा है उसके खिलाफ कार्रवाई संज्ञान में लाई जाए।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत सहायकों का भुगतान उनकी उपस्थिति के अनुसार करें उसकी प्रत्येक दशा में देख ले।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की प्रगति की चर्चा की गयी। आरआरसी सेंटर की क्रियाशीलता यूजर चार्ज ओडीएफ मॉडल विलेज रिपोर्ट पर चर्चा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सिटिजन पोर्टल पर आई एच एच एल एप्लिकेशन, ओडीएफ प्लस पर व्यय पर चर्चा की गयी जिसको लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया जाए और आरआरसी सेंटर विषय में भी विस्तार पूर्वक जानकारी देना सुनिश्चित करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने फैमिली आईडी एवं फॉर्म रजिस्ट्री को लेकर नाराजगी व्यक्ति की एवं समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की फैमिली आईडी का कार्य शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिस विकास खंड की प्रगति कम है उससे संबंधित अधिकारी का नो वर्क एवं नो पे के आधार पर वेतन काटना सुनिश्चित करें।
जिला विकास अधिकारी ने समर्थ उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश@2047 क्यूआर कोड स्कैनर को ग्राम पंचायत स्तर पर लगाने को लेकर भी चर्चा की जिसको लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा की शत प्रतिशत क्यूआर कोड स्कैनर लगवाना सुनिश्चित करें।
समस्त पंचायतों भवनों में दिव्यांगजनों के लिए रैम्प बनायी जाएं। बायोगैस सयंत्र, रेट्रो फिटिंग, केयर टेकर मानदेय, बहुउद्देशीय पंचायती भवन आदि पर चर्चा की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी ने केयरटेकर, रोजगार सेवक, मेठ इत्यादि के भुगतान को लेकर निर्देशित करते हुए कहा कि शत प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करें
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला विकास अधिकारी राम आशीष, जिला पंचायती राज अधिकारी सीपी सिंह तथ समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत तथा संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।