प्रयागराज नैनी क्षेत्र के महेवा टी सी आई गेट श्री कृष्णा हॉस्पिटल एक महिला की मृत्यु होने के बाद परिवार के लोगों ने डॉक्टर के ऊपर लगाए गलत इंजेक्शन लगाने के कारण हुई मृत्यु
वही श्री कृष्णा हॉस्पिटल के डॉक्टर का कहना है कि पेशेंट पहले से सीरियस थे हमने उन्हें दूसरी डॉक्टर को दिखाने के लिए सलाह भी दी लेकिन पड़ोस के रहने वाले ही के कहने पर की डॉक्टर साहब हमारे पास पैसा नहीं है थोड़ी देर इनको बेड पर लेट दीजिए थोड़ा बहुत ट्रीटमेंट कर दीजिए और हमने मानवता के लिए उनकी बात को रखते हुए एडमिट कर जो की 11:00 एडमिट हुए थे और 1:30 बजे उनकी मृत्यु हो गई
मौके पर एग्रीकल्चर चौकी इंचार्ज अपने हमराहियों के साथ पहुंचकर माहौल को शांतकराया