खबर:
पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाया गया
प्रयागराज: इंदलपुर तिगनौता डांडी नैनी क्षेत्र में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन, जिसे ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के नाम से जाना जाता है, पूरे देश में बड़े उत्साह और भक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जगह-जगह धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए और जुलूस निकाले गए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों को सजाया और विशेष नमाज़ अदा की इस दौरान गरीबों और ज़रूरतमंदों को खाना और कपड़े बांटे गए धर्म गुरुओं ने पैगंबर मोहम्मद साहब के जीवन और उनके मानवता, प्रेम और भाईचारे के संदेशों पर रोशनी डाली। उन्होंने लोगों से उनके दिखाए रास्ते पर चलने का आह्वान किया।
यह दिन पैगंबर मोहम्मद साहब की शिक्षाओं को याद करने और समाज में सद्भाव और शांति बनाए रखने के संकल्प के साथ मनाया गया।
इस मौके पर फहाद, गुलज़ार, अल्लामा जीशान शरीफ बनिया सलमान खान मुस्ताक मोहसिन खान गुलफाम, आमिर, मोहम्मद काशिफ़,साहिल, नुमान अहमद, आदि लोग शामिल थे वहीं पुलिस प्रशासन मौके पर नैनी थाना गंगोत्री नगर एग्रीकल्चर चौकी प्रभारी एवं अपने हमराही के साथ शांतिपूर्वक जुलूस निकाला गया