नवागत तिवारीपुर थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने पदभार किया ग्रहण
जन समस्याओं का समाधान और गौ- तस्करी पर रोक लगाना प्राथमिकता
संभ्रात नागरिकों और दुर्गा पूजा समितियां के आयोजकों के साथ समन्वय स्थापित कर त्योहार को कराएंगे सकुशल संपन्न- पंकज कुमार सिंह (थाना प्रभारी तिवारीपुर)
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर तिवारीपुर थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के निर्देश पर मंगलवार की देर शाम को ही पदभार ग्रहण कर लिया था। मूल रूप से जौनपुर के रहने वाले पंकज कुमार सिंह को डेढ़ वर्ष पूर्व सोनभद्र से गोरखपुर आए और एसएसपी ने उन्हें कैंपियरगंज थाना प्रभारी बनाया। क्राइम ब्रांच और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पेशकार भी दी रहे। उनके कार्य कुशलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने उन्हें तिवारीपुर थाना का चार्ज दिया है हालांकि इससे पहले तिवारीपुर थाना प्रभारी रहे, सूरज सिंह को चिलुआताल थाने का थाना प्रभारी बनाया गया है।
मीडिया से बात करते हुए पंकज कुमार सिंह ने कहा कि अभी फिलहाल पहली प्राथमिकता त्यौहार को सकुशल संपन्न करना है दुर्गा पूजा और दशहरा त्योहार को लेकर क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों,दुर्गा पूजा समिति के साथ समन्वय स्थापित करके त्योहार को सकुशल संपन्न कराया जाएगा । शासन की मंशा के अनुसार कार्य करते हुए आम जनमानस की समस्याओं का समाधान करना और गौ तस्करी पर रोक लगाना प्राथमिकता में शामिल होगा।
