हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 22 सितंबर 2025
बैठक के अन्तर्गत जिलाधिकारी द्वारा सर्व प्रथम भीख से सीख कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गयी एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मिशन शक्ति को लेकर आकांक्षात्मक ब्लॉक से संबंधित बिन्दुओं के विषय में जानकारी प्राप्त की तथा कन्या सुमंगला की प्रगति विभाग वार प्राप्त की गयी।
जिलाधिकारी ने कहा कि संस्थागत प्रसव की जागरूकता के क्षेत्र में कार्य करें और महिलाओं को जाकर समझाएं।
सीएचसी चंदौसी में स्थापित पोषण पुनर्वास केन्द्र ( एन आर सी) को लेकर संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि सैम बच्चों को वहाँ भिजवाना सुनिश्चित करें।
आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण कार्यों को लेकर विकासखण्ड वार जानकारी प्राप्त की गयी एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा की वीएचएनडी सत्र पर समस्त आंगनबाड़ी अपने उपकरण सहित उपस्थित रहे इसको प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए।
समाज कल्याण द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए जिलाधिकारी में संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए फैमिली आईडी में प्रगति कम होने को लेकर असमोली और सम्भल के समाज कल्याण ग्राम विकास अधिकारी का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट,परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी चन्द्र भूषण तथा डीपीओ आईसीडीएस महेश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी तिनेज कुमार, समाज सेविका संगीत भार्गव एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।