Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ प्रशिक्षण में न्यायपंचायत के समस्त गुरुजनों एवं दीदीजनों को एक दिवसीय शिक्षक-प्रशिक्षण का आयोजन किया गया

 हम भारती न्यूज़ मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह संभल से खास खबर



 


सम्भल ( बहजोई) 25 सितम्बर 2025

विकासखंड असमोली के सभागार में नेकपुर, एंचौड़ा कंबोह, भटपुरा न्यायपंचायतवार एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ प्रशिक्षण में  न्यायपंचायत के समस्त गुरुजनों एवं दीदीजनों को एक दिवसीय शिक्षक-प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया के संरक्षण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित प्रशिक्षण जनपद के सभी विकासखंडों में गतिमान है,  प्रशिक्षण 8 सितंबर  से 30 सितंबर तक जनपद संभल की आठों विकासखंड की 65 न्यायपंचायत में न्याय पंचायत बार आयोजन किया जा रहा है , अब तक बहजोई, बनियाखेड़ा, जुनावाई, गुन्नौर , पंवासा, रजपुरा, सम्भल असमोली विकास खण्ड की 57 न्यायपंचतों में प्रशिक्षण हो चुका है। डीपीएमयू जिला समन्वयक का कार्य देख रहे श्री विपुल राठौर द्वारा प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र निर्माण के लिए गुणात्मक शिक्षा युगनिर्माता के रूप में गुरुजी एवं दीदी को आदर्श शिक्षक के रूप में स्थापित करना तथा विकास का आधार ग्राम सचिवालय ग्राम कुल को सक्रिय करना है ।प्रशिक्षण का प्रेरणास्रोत पुनरुत्थान विद्यापीठ, अहमदाबाद राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 तथा गिजूभाई का ग्रंथ दिवास्वप्न है प्रशिक्षण का उद्देश्य गुणात्मक शिक्षा हेतु जनपद संभल में क ख ग घ मिशन को पूर्ण रूप से लागू करना, शिक्षकों में गुरुत्व की भावना जागृत करना तथा प्रधान की अध्यक्षता और प्रधानाध्यापक की सह अध्यक्षता में ग्रामकुल की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करना है प्रशिक्षण चार सत्रों में संपन्न हुआ था पहले सत्र में सभी शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आधार पर गुणात्मक शिक्षा प्रदान किए जाने तथा स्वयं में गुरुत्व की भावना जागृत करने एवं विद्यार्थियों को विश्व स्तर का तैयार करने तथा स्वयं स्वाध्याय करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया दूसरे सत्र में प्रश्न सत्र तथा तीसरे सत्र में फीडबैक एवं अंत में शपथ ग्रहण कराते हुए प्रशिक्षण संपन्न हुआ प्रशिक्षण में खंड शिक्षा अधिकारी श्री अंशुल कुमार द्वारा कहा गया कि प्रत्येक शिक्षक को विद्यार्थियों के जीवन परिवर्तन करने के लिए शिक्षा देनी चाहिए न कि केवल अगली कक्षा में आने के लिए , प्रशिक्षण में डीपीएमयू के जिला समन्वयक डॉ एस एन शर्मा द्वारा कहा गया  कि प्रत्येक शिक्षक को अपने अंदर गुरुत्व की भावना जगानी चाहिए तथा पुनरुत्थान विद्यापीठ अहमदाबाद के सिद्धांतों, सूत्रों तथा दर्शन का अनुकरण करते हुए जिला समन्वयको द्वारा सभी गुरुजनों को यह शपथ दिलायी गई  कि आज से हम एक दूसरे को गुरुजी और दीदी कहेंगे, विद्यार्थी तथा राष्ट्र के शिक्षक बनेंगे, अपने विद्यालय में क ख ग घ मिशन पूर्ण रूप से  लागू करेंगे, पांचों ग्रंथों का स्वाध्याय करेंगे, समाज तथा विद्यार्थी के लिए आदर्श शिक्षक बनेंगे,  ग्राम सचिवालय ग्रामकुल को सक्रिय करेंगे एवं मेरे लिए विद्यार्थी एवं राष्ट्र सर्वप्रथम रहेगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies