हम भारती न्यूज़ मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 25 सितम्बर 2025
आज पी.एम.श्री कंपोजिट विद्यालय आटा में डॉ. शेखर वार्ष्णेय (MBBS, MS) सम्राट हॉस्पिटल द्वारा चौथा स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प आयोजित किया गया । विद्यालय में उपस्थित सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा बदलते मौसम से होने वाले रोगों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बच्चों को इन बीमारियों से बचने के बारे में बताया गया एवं उन सबकी जांच की गई जैसे बुखार, जुखाम, पेट दर्द आदि |
आज कैंप मे ज्यादातार बच्चे बुखार एवं सर्दी से ग्रसित पाए गए | बच्चों को इन रोगों से सम्बंधित, दवाईया भी निशुल्क दी गई ।
आज का कैंप काफ़ी अच्छा रहा । बच्चों ने सुविख्यात समाजसेवी डॉक्टर शेखर जी को देखते ही तालियां बजानी शुरू कर दीं व उनका उत्साह से स्वागत किया गया गणेश चौथ में लगे विभिन्न प्रकार के झूलों के लिए डॉक्टर शेखर जी द्वारा बच्चों को फ्री पास उपलब्ध कराए गए थे । कैम्प के अन्तर्गत समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।

