त्योहारों को लेकर पुलिस अलर्ट, पैदल मार्च और ड्रोन से निगरानी
फिरोजाबाद, 03 अक्टूबर 2025
त्योहारों के मद्देनज़र फिरोजाबाद पुलिस ने कानून-व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए सख्त इंतज़ाम किए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर गुरुवार को शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में संवेदनशील इलाकों, मिश्रित आबादी वाले मोहल्लों व प्रमुख बाजारों में पुलिस बल ने पैदल मार्च निकाला। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर-ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी और सभी थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौजूद रहे।
किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। ड्रोन कैमरे, सीसीटीवी और बॉडी वार्न कैमरों के जरिए भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी पुलिस की विशेष टीम 24 घंटे सक्रिय है। अफवाह फैलाने या भ्रामक पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
जनपद पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत डायल-112 या नजदीकी थाना/चौकी को दें। पुलिस का कहना है कि त्योहारों के दौरान आमजन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है।
.jpg)