गोरखनाथ पुलिस ने गुमशुदा बालिका को 03 घण्टे के अन्दर बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक नगर गोरखपुर के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में थाना गोरखनाथ पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा बालिका को 03 घण्टे के अन्दर बरामद कर उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया ।
आज दिनांक 19.10.2025 को आवेदिका द्वारा सूचना दिया गया कि उनकी नाबालिग पुत्री कही चली गयी है । उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण राय थाना गोरखनाथ के नेतृत्व में उ0नि0 अनुराग सिंह मय पुलिस टीम द्वारा आस पास के लोगों से पुछताछ, CCTV कैमरा व सर्विलांस के माध्यम से जानकारी कर गुमशुदा को 03 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर परिजन को सुपुर्द किया गया ।
