Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

दिनांक 05.10.25 से शुरू होने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एव दिनांक 11.10.25 से शुरू दस्तक अभियान केे सफल क्रियान्वयन हेतु द्वितीय अन्तर्विभागीय बेैठक का आयोजन

 हम भारती न्यूज़ 

मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह 

संभल से खास खबर 




सम्भल ( बहजोई) 03 अक्टूबर 2025*

 दिनांक 05.10.25 से शुरू होने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एव दिनांक 11.10.25 से शुरू दस्तक अभियान केे सफल क्रियान्वयन हेतु द्वितीय अन्तर्विभागीय बेैठक का आयोजन आज जिलाधिकारी  डॉ राजेन्द्र पैंसिया के निर्देशों के क्रम मे मुख्य विकास अधिकारी  गोरखनाथ भट्ट  की अध्यक्षता में ंिकया गया।


 बैठक में स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ अन्य विभाग यथा शिक्षा विभाग,पंचायतीराज विभाग,नगर विकास विभाग, बाल विकास पुष्टाहार, सूचना विभाग,उद्यान विभाग,कृषि विभाग से आये अधिकारी/प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग ंिकया गया। साथ ही सहयोगी एवं माॅनीटरिंग विभाग यूनीसेफ के प्रतिनिधि  डॉ प्रवीन द्वारा प्रतिभाग ंिकया गया।

मुख्य विकास अधिकारी  द्वारा सभी विभागेां को निर्देशित ंिकया गया ंिक वह प्लान के अनुसार ही अभियान में कार्य करना सुनिश्चित करें।साथ ही उनके द्वारा नगर विकास एवं पंचायतीराज विभाग को निदेशित ंिकया गया ंिक मलेरिया विभाग द्वारा जो संवेदनशील ग्रामों व वार्डों की सूची उपलब्ध करायी गयी है उसमें विशेष रूप से कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।

डा. पकंज विश्नोई अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी विभागेां से अनुरोध ंिकया गया ंिक वह माइक्रोप्लान के अनुसार अभियान में कार्य करना सुनिश्चित करें। उनके द्वारा नगर विकास विभाग एवं पंचायतीराज विभाग से अनुरोध ंिकया गया ंिक वह जिस ग्राम अथवा वार्ड में फाॅंिगग , एंटी लार्वा, एक्टीविटी तथा नालियों की सफाई का कार्य सम्पादित करायें वहाँ माईकिंग के द्वारा एनाउंसमेट करा दिया दिया जाये जिससे ंिक लोग अभियान के लिये जागरूक हो सके। उनके द्वारा यह भी अनुरोध ंिकया गया ंिक जलभराव वाले स्थानों को चिन्हित कर उनके पाट दिया जाये जिससे ंिक उसमें मच्छर का लार्वा नहीं पनपने पाये। जिससे ंिक संचारी रोगों पर नियंत्रण ंिकया जा सके।

डा. मनोज कुमार जिला सर्विलांस अधिकारी सम्भल द्वारा चिकित्सा अधिकारियेां को निर्देशित ंिकया गया ंिक वह आशा द्वारा ई कवच पोर्टल पर जो एण्ट्री की जा रही है उसकी माॅनीटरिंग प्रतिदिन यू.़डी.एस’पी पार्टल पर करें साथ ही अभियान के दौरान आशा को जो ज्वर के रोगी,आई.एल.आई.,टी.बी. आदि के रोगी मिले उनकी मलेरिया ,टी.बी. आदि की जाँच प्रत्येक दशा में करायी जाये।

 डॉ प्रवीन कुमार यूनीसेफ प्रतिनिधि द्वारा अभियान के सम्बन्ध में ब्लाक स्तर पर जो बैठके हुई है उनके सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।साथ ही विभागवार जो कार्य सम्पादित कराये जाने है उनके सम्बन्ध में भी जानकारी दी गयी। उनके द्वारा अवगत कराया गया ंिक अभियान से सम्बन्धित किन किन ब्लाक में ग्राम प्रधानो ,शिक्षकों, सफाई कर्मचारियेां ,आशाओं आदि का कितने प्रतिशित प्रशिक्षण कराया गया है।

डा. पकंज विश्नोई द्वारा सभी को निर्देशित ंिकया गया ंिक सभी विभाग अभियान से सम्बन्धित अपने-अपने विभाग का प्रशिक्षण समय से पूर्ण करालें।अन्त में सभी का धन्यवाद देकर बैठक का समापन ंिकया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies