हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 28 अक्टूबर 2025*
जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार ने त्रैमासिक प्रगति को लेकर जिलाधिकारी को जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने उत्पादन, उत्पादक, अनाज, दलहन, मक्का, बाजार इत्यादि की प्रगति के विषय में भी विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देशित किया एवं जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ओटीडी कि आगामी बैठक में औद्यानिक फसलों का जीडीपी में योगदान बढ़ाने संबंधी कार्य योजना को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
उद्यमिता को लेकर भी जिलाधिकारी ने कहा कि उद्यमियों को बढ़ावा दिया जाए एवं निर्माण क्षेत्र में अच्छा कार्य किया जाए। जीएमडीआईसी को निर्देश दिए गए कि आगामी समीक्षा बैठक में उद्योगों से संबंधित भूमि अधिग्रहण में आ रही चुनौतियों के बारे में प्रस्तुतीकरण देना सुनिश्चित करें। जीएसटी को लेकर भी जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए पर्यटन को लेकर भी जिलाधिकारी ने कहा कि अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन किए जाएं जीएसटी को निर्देशित करते हुए कहा कि छोटे होटलों का सर्वे करते हुए उनका सराय एक्ट के अंतर्गत पंजीकरण करते हुए इस प्रोफार्मा में आंकड़े भरते हुए जीएसटी की आगामी समीक्षा बैठक में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। परिवहन विभाग को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि के शासन के दिशा निर्देशों के अंतर्गत निजी बसों को जारी होने वाले परमिटों की संख्या बढ़ाने पर कार्य किया जाए एवं वाणिज्यिक वाहनों का अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन किया जाए।
और उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में निवेश मित्र एवं आत्मनिर्भर भारत,आध्यात्मिक भारत, आधुनिक भारत हमको बनाना है।
संभल जनपद को औद्योगिक के क्षेत्र में बढ़ावा देने एवं हॉर्न एंड बोन के विषय में तथा प्लेज पार्क के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की एवं सम्भल को विकास की ओर अग्रसर होने को भी लेकर चर्चा की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देशित किया
इस अवसर पर जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार, एआरटीओ अमिताभ चतुर्वेदी एवं समस्त संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।
